Ad Code

कंप्यूटर पर आधारित महत्त्वपूर्ण प्रश्न* ...🔰

 🔰 *...कंप्यूटर पर आधारित महत्त्वपूर्ण प्रश्न* ...🔰



𝗤. ई-मेल का पूरा नाम है?

उत्तर- *इलेक्ट्रानिक मेल* 


𝗤. जिसमें कई कम्प्यूटर्स का समावेश है एवं जो संसाधन और डाटा शेयर करने हेतु इकठ्ठे जोड़े जाते हैं, वह है?

उत्तर- *इंटरनेट* 


𝗤. क्लासरूम में न आते हए कम्प्यूटरों के विषय में अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को कहा जाता है?

उत्तर- *ई-लर्निंग* 


𝗤. वह फोल्डर ओ संदेशों की कापियाँ रखता है, जिन्हें आपने आरम्भ किया है तथापि भेजने हेतु तैयार नहीं है?

उत्तर- *ड्रॉफ्ट्स* 


𝗤. ऐसा व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता, उसे कहते है ?

उत्तर- कम्प्यूटर हैकर


𝗤. दूरसंचार प्रणाली का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन है?

उत्तर- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग


𝗤. निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता हैं?

उत्तर- हॉटमेल, रेडिफमेल एवं याहू


𝗤. एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियाँ बना सके वह है?

उत्तर- कम्प्यूटर वायरस


𝗤. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के कम्प्यूटर के प्रोसेस को कहते है ?

उत्तर- डाउनलोडिंग


𝗤. पत्र लिखने के समान है?

उत्तर- ई-मेल भेजना


𝗤. प्रयोक्ता अपनी गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं?

उत्तर- पासवर्ड से


𝗤. वेब साइट में एक से ज्यादा वेब पेज होते हैं जो स्थित होते है?

उत्तर- *वेब सर्वर पर* 


𝗤. वेबसाइट एड्रेस या URL या यूनिक नाम होता है, जो वेब पर एक विशिष्ट वेब साइट को क्या करता है?

उत्तर- *आइडेंटिफाई करता है* 


𝗤. कम्यूनिकेशन्स प्रोटोकॉल जो वेब-बेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कम्प्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टैंडर्ड सैट करता है?

उत्तर- *HTTP* 


𝗤. इंटरनेट का स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है?

उत्तर- *TCP/IP* 


𝗤. जिस सॉफ्टवेयर से प्रयोक्ता इंटरनेट सर्फ कर लेते हैं, उसे कहते हैं?

उत्तर- *ब्राउजर* 


𝗤. हार्डवेयर के उस हिस्से को जो आपके कम्प्यूटर के डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में बदलता है और टेलीफोन लाइनों के जरिए यात्रा कर सकता है, उसे कहते हैं?

उत्तर- *मॉडेम* 


𝗤. माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण बना हुआ था?

उत्तर- *1993 में* 


𝗤. कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों का ट्रांसमिशन है?

उत्तर- ई-मेल


𝗤. WWW के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं?

उत्तर- टिमबर्नर्स ली


𝗤. 'स्पैम' (Spam) सम्बन्धित शब्द है?

उत्तर- *कम्प्यूटर से* 


𝗤. इंटरनेट का पूरा नाम है?

उत्तर- *इंटरनेशनल नेटवर्क*

Post a Comment

0 Comments

Ad Code