Ad Code

सुभाषित / सूक्ति / उद्धरण / सुविचार / अनमोल वचन

सुभाषित / सूक्ति / उद्धरण / सुविचार / अनमोल वचन

 


पृथ्वी पर तीन रत्न हैं - जल, अन्न और सुभाषित । लेकिन मूर्ख लोग पत्थर के टुकडों को ही रत्न कहते रहते हैं ।

संस्कृत सुभाषित

 

विश्व के सर्वोत्कॄष्ट कथनों और विचारों का ज्ञान ही संस्कृति है ।

मैथ्यू अर्नाल्ड

 

संसार रूपी कटु-वृक्ष के केवल दो फल ही अमृत के समान हैं ; पहला, सुभाषितों का रसास्वाद और दूसरा, अच्छे लोगों की संगति ।

चाणक्य

 

सही मायने में बुद्धिपूर्ण विचार हजारों दिमागों में आते रहे हैं । लेकिन उनको अपना बनाने के लिये हमको ही उन पर गहराई से तब तक विचार करना चाहिये जब तक कि वे हमारी अनुभूति में जड़ न जमा लें ।

गोथे

 

मैं उक्तियों से घृणा करता हूँ । वह कहो जो तुम जानते हो ।

इमर्सन

 

किसी कम पढे व्यक्ति द्वारा सुभाषित पढना उत्तम होगा।

सर विंस्टन चर्चिल

 

बुद्धिमानो की बुद्धिमता और बरसों का अनुभव सुभाषितों में संग्रह किया जा सकता है।

आईजक दिसराली

 

मैं अकसर खुद को उदृत करता हुँ। इससे मेरे भाषण मसालेदार हो जाते हैं।

 

सुभाषितों की पुस्तक कभी पूरी नहीं हो सकती।

राबर्ट हेमिल्टन


Post a Comment

0 Comments

Ad Code