संत का आदेश
राजगृह के राजा अंबुबीच परम धर्मात्मा और प्रजा हितैषी थे। वे एक परम
विरक्तसंत के सत्संग में जाया करते थे । संत कहते थे, राजा का धर्म है कि
वह अपनी प्रजा के किसी भी व्यक्ति को दुःखी न होने दे। मंत्रियों और राज
कर्मचारियों पर सतर्क निगाह रखे, ताकि वे किसी के साथ अन्याय न कर सकें । उसे चापलूस मंत्रियों
से सतर्क रहने की भी जरूरत है ।
राजा का एक मंत्री महाकर्णि कुटिल था । उसने राजा की प्रशंसा कर उन्हें वश
में कर लिया । राजा उसकी चापलूसी में फँसकर आरामतलब होते चले गए । अचानक उन्हें
कोई रोग हो गया । वे निराश होकर एक कमरे में पड़े रहने लगे । महाकर्णि उनकी बीमारी
का लाभ उठाकर राजसत्ता पर अधिकार करने में सफल हो गया । वह राजा के विश्वासपात्र
मंत्रियों व अन्य अधिकारियों को हटाकर पूरी तरह मनमानी करने लगा । उसके उत्पीड़न से
प्रजाजन त्राहि - त्राहि कर उठे ।
स्थिति की जानकारी मिलने पर संतजी एक दिन चुपचाप राजा के पास पहुंचे।
उन्होंने कहा , चापलूसी से खुश होकर तुमने एक दुष्ट मंत्री को पूरी छूट देकर घोर अधर्म किया
है । प्रजा की आह तुम्हें ले डूबी है । अतः निराशा को भगाओ। विश्वस्त मंत्रियों की
सहायता से पुनः सत्ता संभालो । बीमारी स्वतः भाग जाएगी ।
संतजी की प्रेरणा से राजा ने महाकर्णि के हाथ से सत्ता छीनकर पुनः राजा का
दायित्व निभाया । संत के आशीर्वाद से वे स्वस्थ भी हो गए ।
0 Comments
If you have any Misunderstanding Please let me know