Ad Code

स्त्री को हीन न मानो

 

स्त्री को हीन न मानो

धर्मराज युधिष्ठिर अपने भाइयों से अकसर कहा करते थे कि अपने को बड़ा मानने के भ्रम और अहंकार के कारण मानव का पतन अवश्य होता है । अतः हमेशा विनम्रता का व्यवहार करना चाहिए ।

एक बार धर्मराज युधिष्ठिर अपने भाइयों के साथ वन जा रहे थे। वन में उन्हें जहाँ कहीं मुनियों का आश्रम दिखाई देता , वे सिर झुकाकर प्रणाम करते । समय मिलते ही आश्रम के अंदर जाकर मुनियों का सत्संग कर उनका उपदेश ग्रहण करते । वन में चलते- चलते उन्हें देवी का मंदिर दिखाई दिया । उन्होंने रुककर देवी की स्तुति की । झुककर सिर नवाया ।

भीम के मन में उस दिन न जाने कैसे दूषित भाव उत्पन्न हो गए । भीम ने कहा, तुम एक स्त्री की पूजा क्यों करते हो ?

धर्मराज ने कहा, देवी महामाया हैं , आदिशक्ति हैं । देवी की कृपा के बिना कभी किसी का उद्धार नहीं हो सकता ।

 भीम चुप हो गए । कुछ दूर आगे बढ़े थे कि उन्हें चक्कर आने लगा । भीम ने कहा, मेरी आँखों के आगे अंधकार छा गया है । कुछ दिखाई नहीं दे रहा । युधिष्ठिर ने कहा, देवी की प्रार्थना करो, तभी तुम ठीक हो सकते हो ।

अचानक देवी प्रकट हो गई । वे बोलीं, मैं इस कारण आई हूँ कि तुम सब जिन श्रीकृष्ण के भक्त हो , मैं भी उनकी आराधना करती हूँ । धर्मात्मा व्यक्ति के मन में प्रत्येक स्त्री के प्रति श्रद्धा भावना रहनी चाहिए । स्त्री को हीन मानना अधर्म है ।

भीम ने अहंकार त्यागकर देवी को झुककर प्रणाम किया ।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code