Ad Code

जन्म व मृत्यु ईश्वरीय सृष्टि के अटल नियम हैं

 🚩‼️ओ३म्‼️🚩


🕉️🙏नमस्ते जी🙏


दिनांक  - - ०३ जनवरी  २०२५ ईस्वी 


दिन  - - शुक्रवार 


  🌒 तिथि -- चतुर्थी (  २३:३९ तक तत्पश्चात  पञ्चमी )


🪐 नक्षत्र - - धनिष्ठा ( २२:२२ तक तत्पश्चात  शतभिषा )

 

पक्ष  - -  शुक्ल 

मास  - -  पौष 

ऋतु - - हेमन्त 

सूर्य  - - उत्तरायण 


🌞 सूर्योदय  - - प्रातः ७:१४ पर  दिल्ली में 

🌞 सूर्यास्त  - - सायं १७:३७ पर 

 🌒 चन्द्रोदय  --  ९:५४ पर 

 🌒 चन्द्रास्त २१:०९ पर 


 सृष्टि संवत्  - - १,९६,०८,५३,१२५

कलयुगाब्द  - - ५१२५

विक्रम संवत्  - -२०८१

शक संवत्  - - १९४६

दयानंदाब्द  - - २००


🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀


 ⛳🇭🇰ऒ३म्🇭🇰⛳

            


   🔥जन्म व मृत्यु ईश्वरीय सृष्टि के अटल नियम हैं

   ============


  आज संसार में लगभग ७ अरब व उससे भी अधिक मनुष्य हैं । प्रत्येक क्षण सैकड़ों लोग संसार में मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं और जितने मरते हैं, उससे कहीं अधिक जन्म भी लेते हैं । जन्म का परिणाम मृत्यु होता है और मृत्यु का परिणाम जन्म होना निश्चित है । जन्म होने पर जड़ व भौतिक पदार्थों से बना शरीर प्राप्त होता है । परन्तु इसमें एक चेतन तत्व जीवात्मा विद्यमान है, जो कि अभौतिक व अविनाशी पदार्थ है । वृद्धावस्था एवं अन्य कुछ अवस्थाओं में इससे पूर्व भी मृत्यु होने पर यह जीवात्मा शरीर से निकल कर आकाश व वायु में चला जाता है व उसमें रहता है । कोई भी मनुष्य अनेकानेक विपरीत परिस्थितियों में मरना नहीं चाहता । मृत्यु के समय संसार की एक अदृश्य सत्ता व शक्ति उसे बलपूर्वक शरीर से निकालती है । उसे तो इसाई हो या इस्लाम, हिन्दू हो या यहूदी, पारसी, बौद्ध, जैन व सिख आदि कोई भी हो ! सभी को स्वीकार करना ही पड़ता है । शरीर से आत्मा को पृथक कर संसार में मनुष्य व अन्य योनियों में जो नये बच्चे जन्म लेते हैं, उनमें उन आत्माओं को जन्म देने वाली शक्ति का नाम ही ईश्वर है । ईश्वर व जीवात्मा के अन्य भाषाओं में पृथक-पृथक नाम हैं व हो सकते हैं । इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं हो सकती । 


   ईश्वर और उसकी सृष्टि का बहुत अनोखा नियम है कि किसी भी मनुष्य को यह पता नहीं होता कि उसका कितना जीवन शेष है अर्थात् उसकी मृत्यु कब होनी है । इसकी मीमांसा करने पर विद्वान इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि यदि किसी मनुष्य को अपनी मृत्यु की तिथि व समय ज्ञात होता तो उसका जीवन दूभर हो जाता । वह मृत्यु की चिन्ता में ही डूबा रहता और संसार में वह मृत्यु को भुलाकर या उसे भूल कर जो शुभ-अशुभ व पुण्य-पाप कर्म करता है, वह न कर पाता । हमसबने देखा होगा कि जब भी किसी मनुष्य पर कोई रोग या मुसीबत आती है तो वह उसके भावी परिणामों की चिन्ता करने लगता है । जिसमें मृत्यु का दुःख व पीड़ा भी होती है । जब वही मनुष्य ! मृत्यु को भूला रहता है तो किंचित सुखी रहता है और जब उसे वह याद आ जाती है तो उसका चित्त खिन्नता व क्षोभ से भर जाता है । यह भी आश्चर्य है कि हम सब मनुष्यों की एक न एक दिन मृत्यु अवश्य होनी है, फिर भी हमसभी मनुष्य ! मृत्यु को जानने व उससे बचने तथा मृत्यु के दुःख पर विजय पाने का प्रयास नहीं करतें ।      

मृत्यु का कारण शरीर की नश्वरता है । सृष्टि का यह नियम है कि जिस पदार्थ की उत्पत्ति होती है, उसका विनाश भी अवश्य ही होता है । संसार में हमसब जिस भी चीज को बनाते हैं, बनने व तैयार होने के साथ उल्टी गिनती आरम्भ हो जाती है । सरकारी नियमों के अनुसार तो भोजन व दवाओं पर ‘एक्सपायरी डेट’ व ‘बैस्ट यूज बिफोर’ भी अंकित करने का प्रचलन है । यह इसी नियम के अनुसार है कि बनने वाली प्रत्येक वस्तु समय के साथ पुरानी होकर नाश व विकार को प्राप्त होती है । 


  ऐसा ही मनुष्य शरीर है, जो कि ! भौतिक पदार्थों से बना है, विनाशी है और इसमें ईश्वरीय व ईश्वर के बनाये प्राकृतिक नियमों के अनुसार उत्पत्ति, वृद्धि, स्थिरता व ह्रास की अवस्थायें आकर इसका एक दिन विनाश होना अवश्यम्भावी है । संसार के सभी महापुरुष, अवतार अर्थात् नामधारी पुरुष, ईश्वर के पुत्र व सन्देश वाहक, ऋषि, मुनि, सज्जन व दुर्जन कोई इस नियम से बचे नहीं हैं । मृत्यु की निश्चितता और उसके बाद जन्म होने के कारण ही साक्षात्कर्मा ऋषियों ने वेदों के आधार पर यह विधान किया है कि मनुष्य को शुभ कर्म करने चाहिएं, अशुभ कर्म कदापि किसी को करना उचित नहीं । अशुभ कर्मों का फल इस जन्म में भी दुःख होता है और परजन्म में योनि परिर्वतन होकर इस जन्म में भोगे सुखों की तुलना से भी कहीं अधिक दुःखदायी होता है । इस सत्य सिद्धान्त को अज्ञान व अविद्या के कारण न मानने वाले मनुष्य भी इन नियमों से बच नहीं पातें और अन्धे मनुष्य के समान कुएं में गिरने के समान दुःख के सागर में डूबते व दुःखी होते हैं । आग में हाथ डालने पर हाथ जलेगा, पीड़़ा होगी, अतः कोई भी अपना हाथ जानबूझकर आग में नहीं डालता । परन्तु पाप कर्मों का परिणाम आग की तरह मनुष्य को जलायेगा, इस ज्ञान व विद्या के अभाव में मनुष्य स्वार्थ, राग, द्वेष व मोह आदि दुर्गुणों में फंस कर दुःखदायी कामों को करके इच्छापूर्ति होने पर खुश होते हैं । समाज में जो मनुष्य अभावग्रस्त होते हैं वह भी पदार्थों की उपलब्धता से कम परन्तु अपने अज्ञान व अविद्या के कारण अधिक दुःखी होते हैं । अतः आवश्यकता है कि स्कूली लाभकारी शिक्षा व विज्ञान की भांति संसार में कर्म-फल सिद्धान्तों पर सभी मतों के विद्वानों को एक मत व एक राय वाला होना चाहिये और इसका पाठ संसार के सभी स्कूल व कालेजों में एक समान रूप से पढ़ाया जाना चाहिये, जिससे संसार में पाप कर्म कम होकर सुखों में वृद्धि हो । 


  इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती जी ने अपने जीवन के सभी सुखों का त्याग कर ! सत्य वैदिक नियमों एवम् धर्म का ! प्रचार व प्रसार किया था । लोगों ने उनके प्रचार पर कान नहीं धरें अर्थात् ध्यान नहीं दिया और मताचार्यों ने अपने स्वार्थों को आगे रखा, जिसका परिणाम ! आज की स्थिति व परिस्थिति है । यह स्थिति शीघ्रातिशीघ्र बदलनी चाहिये, अन्यथा इससे हानि तो समस्त मानवजाति की ही होनी है । 

जब अपने परिवार व अन्य किसी प्रिय व्यक्ति की मृत्यु होती तो मनुष्य के मन में वैराग्य भाव उत्पन्न होतें हैं । इसका कारण यह प्रतीत होता है कि कभी पूर्वजन्मों में हम भी इसी प्रकार से मृत्यु को प्राप्त हुए हैं व हमारे पूर्व पूर्वजन्मों में अनेक प्रिय सम्बन्धी भी इसी प्रकार मृत्यु को प्राप्त होते रहें, जिनके संस्कार ! हमसबके चित्त पर अंकित हैं ।  इन्हीं संस्कारों के प्रभाव से वैराग्य की भावना हमसबको मृत्यु के भय से बचने के लिए सावधान करती है । ऋषि दयानन्द सरस्वती जी ने भी कुमारावस्था में जब अपनी बहिन व चाचा की मृत्यु देखी व इससे लगभग दो हजार वर्ष पूर्व महात्मा बुद्ध जी ने वृद्ध, रोगी और मृतक की घटनायें देखीं, तो वह भी भय व वैराग्य को प्राप्त हुए थें । इन घटनाओं से इन महापुरुषों ने शिक्षा लेकर अपने जीवन की दिशा व दशा बदल दीं थीं । हम व अन्य सांसारिक लोगों के चित्त पर अविद्या के संस्कार इतने प्रगाढ़ हैं कि हम ऐसे विषयों पर विचार ही नहीं करतें । इसके पीछे यह भी कारण है कि संसार के सभी लोग किसी न किसी मत के अनुयायी होते हैं । वहां उनके जो मताचार्य हैं, वह ! ईश्वर, जीवात्मा, जन्म-मृत्यु व पाप-पुण्य को लेकर मिथ्या मान्यताओं व अविद्या से गहराई से ग्रसित हैं । उनके स्वार्थ भी सत्य को स्वीकार करने में बाधक हैं । एक बात यह भी है कि संसार में परा व अपरा दो विद्यायें हैं । हमारे सभी मनुष्य व वैज्ञानिक अपरा विद्या के अधिकारी विद्वान हैं, किन्तु वह परा विद्या के ज्ञान से सर्वथा शून्य हैं । जिस प्रकार एक इंजीनियर किसी गम्भीर रूग्ण व्यक्ति की चिकित्सा नहीं कर सकता और एक डाक्टर एक इंजीनियर के काम नहीं कर सकता, इसी प्रकार एक अपरा विद्या का विद्वान परा विद्या अर्थात् आत्मा व परमात्मा के ज्ञान के बारे में नहीं जान सकता व बता सकता । इसके लिए उसे परा विद्या की योग्य गुरुओं से शिक्षा लेनी होगी, अध्ययन करने के साथ चिन्तन व मनन भी करना होगा तभी वह आध्यात्मिक विषयों को समझ व जान सकता है । जन्म व मृत्यु का विषय भी कुछ परा व कुछ अपरा विद्या दोनों से युक्त है । शरीर भौतिक पदार्थों से ईश्वर के विधान के अनुसार उत्पन्न होता है, परन्तु जीवात्मा ! अभौतिक होने के कारण उत्पन्न नहीं होती, अपितु यह मनुष्य व अन्य प्राणियों के शरीरों से निकल कर ही दूसरे शरीरों में आती व जाती है । परा विद्या का अध्येता इस तथ्य व रहस्य को भली भांति जानता है, परन्तु भौतिकविद् और मत-मतान्तरों के पूर्वाग्रहों से ग्रसित विद्वान अपनी अविद्या व स्वार्थों को छोड़े बिना इसे नहीं जान सकतें ।


🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁


🔥विश्व के एकमात्र वैदिक  पञ्चाङ्ग के अनुसार👇

==============


 🙏 🕉🚩आज का संकल्प पाठ 🕉🚩🙏


(सृष्ट्यादिसंवत्-संवत्सर-अयन-ऋतु-मास-तिथि -नक्षत्र-लग्न-मुहूर्त)       🔮🚨💧🚨 🔮


ओ३म् तत्सत् श्रीब्रह्मणो द्वितीये प्रहरार्धे श्रीश्वेतवाराहकल्पे वैवस्वतमन्वन्तरे अष्टाविंशतितमे कलियुगे कलिप्रथमचरणे 【एकवृन्द-षण्णवतिकोटि-अष्टलक्ष-त्रिपञ्चाशत्सहस्र- पञ्चर्विंशत्युत्तरशततमे ( १,९६,०८,५३,१२५ ) सृष्ट्यब्दे】【 एकाशीत्युत्तर-द्विसहस्रतमे ( २०८१) वैक्रमाब्दे 】 【 द्विशतीतमे ( २००) दयानन्दाब्दे, काल -संवत्सरे,  रवि- उत्तरायणे , हेमन्त -ऋतौ, पौष - मासे, शुक्ल पक्षे, चतुर्थयां

 तिथौ, 

  धनिष्ठा नक्षत्रे, शुक्रवासरे

 , शिव -मुहूर्ते, भूर्लोके जम्बूद्वीपे, आर्यावर्तान्तर गते, भारतवर्षे ढनभरतखंडे...प्रदेशे.... जनपदे...नगरे... गोत्रोत्पन्न....श्रीमान .( पितामह)... (पिता)...पुत्रोऽहम् ( स्वयं का नाम)...अद्य प्रातः कालीन वेलायाम् सुख शांति समृद्धि हितार्थ,  आत्मकल्याणार्थ,रोग,शोक,निवारणार्थ च यज्ञ कर्मकरणाय भवन्तम् वृणे


🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁

Post a Comment

0 Comments

Ad Code