एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी किस्सागोई के लिए भी जाने जाते हैं. मनोज बाजपेयी जब भी कोई इंटरव्यू देते हैं या पत्रकारों से बात करते हैं तो अपने पुराने दिनों का कोई न कोई मजेदार किस्सा जरूर सुनाते हैं. मनोज बाजपेयी ने दिल्ली में काफी सालों तक थिएटर करने के बाद मुंबई का रुख किया था. मुंबई में मनोज बाजपेयी शुरुआत में खूब स्ट्रगल करना पड़ा था हालांकि बाद में उन्हें काम और पहचान दोनों मिल गए.
मनोज बाजपेयी जब दिल्ली में थिएटर करते थे तब शाहरुख खान ने भी कुछ समय तक उनके साथ काम किया था. शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी दोनों बैरी जॉन के थिएटर ग्रुप में रहे थे. एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि कैसे थिएटर के दिनों में वह शाहरुख खान के साथ सिगरेट शेयर किया करते थे. हालांकि इसकी वजह दोनों की दोस्ती नहीं बल्कि पैसों की कमी थी. मनोज बाजपेयी के अनुसार जब आप किसी थिएटर ग्रुप में होते हैं तो कोई भी अकेला सिगरेट नहीं पीता, क्योंकि कोई भी इसे अफोर्ड ही नहीं कर सकता. अगर किसी के पास एक सिगरेट होती है तो उसे चार लोगों के साथ शेयर करना पड़ता है.
मनोज बाजपेयी ने इससे पहले भी शाहरुख खान से जुड़े किस्से सुना चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शाहरुख खान ही वह पहले शख्स थे जो उन्हें पहली बार डिस्को में लेकर गए थे. उन्होंने बताया था कि तब शाहरुख ही थी जिनके पास मारति वैन हुआ करती थी और वह उन्हें ताज के डिस्को में लेकर गए थे. शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी का दिल्ली से परिचय होने के बावजूद दोनों ने साथ में ज्यादा काम नहीं किया है. दोनों एक्टर्स ने वीर जारा में एक-दूसरे के साथ काम किया था जहां भी वे दोस्त नहीं बल्कि दुश्मन की भूमिका में नजर आए थे.
लेखक- मिस्टर जोशी #manojbajpai #shahrukhkhan
0 Comments