Ad Code

देवल फैमीली

बॉलीवुड में कई ऐसे परिवार हैं जिसका लगभग हर सदस्य फिल्मों से जुड़ा है। बच्चन परिवार, कपूर परिवार, खान परिवार के अलावा देओल परिवार भी इस लिस्ट में शुमार होता है। हालांकि देओल परिवार की अधिकतर महिलाएं हमेशा फिल्मों और लाइमलाइट से दूर रही हैं। देओल परिवार के मुखिया धर्मेंद्र ने अपना फिल्मी करियर 60 के दशक में शुरू किया था। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल का भी हिंदी सिनेमा में अपना अलग रुतबा है। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी तो बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहलाती हैं। वहीं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल भी कुछ बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

आज हम आपको धर्मेंद्र और उनके बेटों सनी और बॉबी देओल की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही हम धर्मेंद्र के दोनों पोते यानि सनी देओल के बेटे करण देओल और बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल की क्वालिफिकेशन भी आपको बताएंगे। अगर आप देओल फैमिली के फैन हैं तो आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आएगी। 

धर्मेंद्र 

बॉलीवुड में ही मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से बॉलीवुड में अपना बहुत बड़ा मुकाम बनाया। धर्मेद्र के करोड़ों फैन हैं। धर्मेंद्र ने केवल एक्शन ही नहीं, सीरियस और कॉमिक रोल भी बड़ी खूबसूरती के साथ निभाए। धर्मेंद्र की पढ़ाई के बारे में बात करें तो इन्होंने महज़ 10वीं तक ही पढ़ाई की है। पढ़ाई में इनका दिल कभी नहीं लगता था। ये हमेशा से ही फिल्मों में काम करना चाहते थे और अपनी इस ख्वाहिश को इन्होंने अपनी मेहनत से पूरा भी किया।

सनी देओल 

सनी देओल के डायलॉग तो आज भी जाने कितने लोगों के शरीर में सिहरन पैदा कर देते हैं। अपने ज़बरदस्त एक्शन और शानदार डायलॉग डिलीवरी से सनी देओल ने बरसों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है। सनी देओल पढ़ाई के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। सनी की स्कूलिंग हुई है सेकेंड्री हार्ट बॉयज़ स्कूल महाराष्ट्र से और सनी ने अपना ग्रेजुएशन किया है रामनिरंजन अनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से। सनी ने जैसे ही अपनी ग्रैजुएशन पूरी की थी ये तभी फिल्मों में आ गए थे और फिल्म बेताब से इनका डेब्यू हुआ था।

बॉबी देओल

धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल अपने पिता और भाई जैसा मुकाम तो फिल्म इंडस्ट्री में कभी ना बना सके। लेकिन नब्बे के दशक के आखिरी सालों में इनकी लोकप्रियता चरम पर थी। पहली फिल्म बरसात में बॉबी देओल ने कमाल का काम किया था। वहीं सोल्ज़र फिल्म में तो इन्होंने ज़बरदस्त एक्टिंग दिखाई। बॉबी की स्कूलिंग मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल ऑफ महाराष्ट्र से हुई। अजमेर के मायो कॉलेज से भी इन्होंने पढ़ाई की। वहीं मुंबई के मीठी बाई कॉलेज से इन्होंने अपना ग्रेजुएशन किया था। बॉबी भी अपनी ग्रेजुएशन फिनिश करते ही बरसात फिल्म से बॉलीवुड में आ गए थे।

करण देओल

धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने साल 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। हालांकि पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल की तरह इनकी पहली फिल्म कामयाब नहीं हो पाई। करण देओल ने मुंबई के जुहू में मौजूद मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। जबकी करण की कॉलेज एजुकेशन के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है।

आर्यमन देओल

धर्मेंद्र के दूसरे पोते और बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल का फिल्मी करियर अभी तक शुरू नहीं हुआ है। हालांकि आर्यमन देओल सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। फिलहाल आर्यमन अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। न्यूयॉर्क के किसी कॉलेज से आर्यमन बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं। आर्यमन के पापा बॉबी देओल कई दफा ये इशारा दे चुके हैं कि आर्यमन भी फिल्मों में ही अपना करियर बनाएंगे। जबकी आर्यमन कहते हैं कि फिलहाल उनके ज़ेहन में सिर्फ और सिर्फ उनकी पढ़ाई है। और कुछ नहीं।

अभय देओल

धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल भी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और इनकी कई फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आई हैं। इनकी खास बात ये है कि ये ज़्यादातर छोटे बजट की फिल्मों में काम करते हैं और इनकी वही फिल्में इन्हें दर्शकों का चहीता बनाती हैं। अभय देओल की एजुकेशन के बारे में बात करें तो इनकी स्कूलिंग कहां से हुई ये तो मालूम नहीं चल पाया। लेकिन ग्रेजुएशन के लिए इन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी में दाखिला ज़रूर लिया था। हालांकि बीच में ही इन्होंने ग्रेजुएशन छोड़ दी थी और ये एक्टिंग और थिएटर की बारीकियां सीखने के लिए अमेरिका के द सिटी कॉलेज ऑफ न्यूयॉर्क चले गए थे। #deolfamily #Dharmendra #SunnyDeol #BobbyDeol #AbhayDeol

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code