Ad Code

शब्द ब्रह्म

 शब्द ब्रह्म   


     मानव जीवन इस पृथ्वी पर मिला है बड़े पुरषार्थ के बाद, क्योंकि मानव जीवन का निश्चित उद्देश्य स्वयं की उपलब्धि करके इस जनम मरण के चक्कर से मुक्त होना है  जो ऐसा करता है वही यहां वास्तव में सफल है। अन्यथा सौ में से निन्यानबे असफल ही होते है यहा कुछ भी आसान नहीं है सब कुछ कठीन बहुत कठीन है जिस कार्य को सरल समझते हो उसको कभी जीवन में कर के देखों फिर पता चलेगा की वास्तविकता क्या है? लोग इस संसार में सफलता प्राप्त करने के लिये कितने प्रकार का कौन - कौन सा पापड़ नही बेलते है।

      क्या ऐसा कोई व्यक्ति तलासना इस जगत में आसान है जो सफलता जीवन मे नहीं चाहता है अक्सर सभी अपने जीवन में बड़ा आदमी बनना चाहते है, हर आदमी औरत यह चाहते है की उनके पास बहुत पैसा हो अपना बिजनेश हो अपने पास गाड़ी मकान नौकर चाकर बैंक बैलेन्स हो सायद ही ऐसा व्यक्ति मिले जो ऐसा नहीं चाहता हो। क्या सबको चाहने से मिलता है ? तो आप कहेंगें सिर्फ उन्हे मिलता है जो जीन्दगी से मसक्कत संघर्ष करते है। तो इस तरह से यह जीवन एक बड़ा संघर्ष की मांग करता है यह जीवन एक भयानक युद्ध का मैदान है यदि आप जीतना चाहते है,  तो आपको जीवन के संग्राम में उतरना होगा और एक भयानक साहस पूर्ण युद्ध को लड़ कर बहुत सारे योद्धावों को हराकर स्वयं को सिद्धकरना होगा । आपको अपना लोहा मनवाना पड़ेगा इसके लिये आपको संघर्ष करना होगा वह भी करना होगा जो नहीं करना चाहते है । अपने मन बाणी इन्द्रियों को बश में करना होगा यहां वही अपना मन चाहा मुकाम बनाने में सफल होते है जो स्वयं को बश में रखना जानते है जो दूसरों को दोष नही देते है अपनी असफलता यद्यपी अपनी त्रुटियों को तलास कर दूर करते है। और दूसरों की आलोचनावो से सिखते है यहां कुछ भी मुस्किल नहीं है यदि मानव श्रद्धा पुर्वक किसी कार्य को पुरा करने में लग जाये तो वह सफल हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code