Ad Code

किसान" वो हस्ती है

 *"किसान" वो हस्ती है जो अपने कुटुम्ब का ही नहीं अपितु अन्य बहुत से परिवारों को रोजगार देता है,,,आजीविका चलाता है,,,भरण पोषण करता है....*



*स्वयं किसानों को बहुत सामान्य सी आय (कमाई) होती है उससे कहीं अधिक एक मजदूर परिवार अर्जित कर लेता है तब भी किसान जैसा विशाल हृदय होना सबके बस की बात नहीं ।*


*जितना अन्न दस संयुक्त परिवारों का पूरे वर्ष उदर आपूर्ति करता है उससे कहीं अधिक तो किसान के एक खेत से पशु-पक्षी,चूहे व अन्य जीवों के द्वारा खा लिया जाता है...*


*अनेकों बार पूरी की पूरी फसल प्राकृतिक आपदाओं (अति वर्षा,अति शीत,अति ऊष्मा) की भेंट चढ जाती है तो कभी पूरे-पूरे खेत पशु चर लेते हैं, कभी फसल आने पर अनाज बहुत ही कम निकलता है......*


*तब भी यह उत्कृष्ट साधक कहता है जो भी भगवान ने दे दिया बहुत है....☺️🙂😌🥹🥹🥹*


*ऐसा सन्तोषी, तृप्त, वात्सल्य भाव से युक्त, करुणा का सागर , कर्मयोग का प्रत्यक्ष (साक्षात) प्रमाण, अपरिग्रही आदि उत्तम गुणों से युक्त महान देव,साधक, परम तपस्वी इस अन्नदाता किसान की चरण धूलि को मस्तक पर तिलक की भांति लगाऊँ ।*


*नमन ऐसे महात्मा को,साधक को,इस योगीराज को 🙏🏻*


*मुझे जब जब यह सुअवसर प्राप्त होता है तब-तब मैं इस धूलि में खूब मग्न होता हूँ ।*


*स्वावलम्बन, स्वाभिमान, आत्मनिर्भरता,सेवा,देशभक्ति और रक्षण आदि गुणों का प्रायोगिक प्रशिक्षण जैसा इस अन्नदाता के समीप लिया जा सकता है वह अन्यत्र प्रायोगिक तो अति दुर्लभ है ।* 


*धरती की गोद में पला बढा यह धरा का प्रहरी अति विशिष्ट व्यक्तित्व है जो उत्तम रत्न है, आभूषण है ।*


*🌼🌻साधक 🌸🌼*

Post a Comment

0 Comments

Ad Code