Ad Code

Current Affairs in English & Hind


 🔰 *16 September 2024 Current Affairs in English & Hindi* 🔰

=====================

 ➼ ' *National Engineers' Day ' is celebrated  every year on 15 September in India .* 

भारत में प्रतिवर्ष 15 सितंबर को ‘राष्ट्रीय अभियंता दिवस’ मनाया जाता है।


 ➼ *Indian javelin throw star ' Neeraj Chopra'finished second with a throw of 87.86 meters in the final of the Diamond League 2024 held in Brussels. While Grenada's 'Anderson Peters' secured the first position with a throw of 87.87 meters and won the title.* 


भारतीय जेवलिन थ्रो स्टार ‘नीरज चोपड़ा’ ब्रुसेल्स में हुए डायमंड लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे है। जबकि ग्रेनेडा के ‘एंडरसन पीटर्स’ ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और खिताब अपने नाम किया।


 ➼ *Presidential elections will be held in Sri Lanka on 21 September 2024.* 

श्रीलंका में 21 सितंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होंगे।


 ➼ *The '55th International Film Festival of India 2024' will be held in Goa from 20 to 28 November 2024.* 

‘55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024’गोवा में 20 से 28 नवंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।


 ➼ *Labour and Employment Minister Dr. Mansukh Mandaviya will chair the 3rd Regional Meeting of Western States and Union Territories on September 15 in Rajkot, Gujarat.* 

श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 15 सितंबर को गुजरात के राजकोट में पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तीसरी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


 ➼ *In Rajasthan, medical education courses in the state medical colleges will now be available in Hindi as well.* 

राजस्‍थान में राज्‍य के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल शिक्षा के पाठ्यक्रम अब हिन्‍दी में भी उपलब्‍ध होंगे।


 ➼ *Home Minister and Cooperation Minister Amit Shah has honored  the Department of Administrative Reforms and Public Grievances with the “ Rajbhasha Kirti Award” during the Hindi Diwas Celebrations and All India Official Language Conference organized on the occasion of Hindi Diwas.* 

गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित, हिंदी दिवस समारोह और अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के दौरान प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” से सम्मानित किया है।


 ➼ *The Ministry of Civil Aviation will participate in Special Campaign 4.0 from 2nd to 31st October 2024, aimed at clearing pending cases and promoting cleanliness.* 

नागर विमानन मंत्रालय 2 से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 में भाग लेगा, जिसका उद्देश्य लंबित मामलों का निपटारा करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना है।


 ➼ *In the fourth round of the Chess Olympiad in Budapest, the capital of Hungary , the Indian team has achieved spectacular victories in both the Open and Women's categories.* 

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड के चौथे राउंड में, ओपन और महिला– दोनों वर्गों में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है।


*🔰 संवैधानिक पदाधिकारी | Constitutional Officers* 🔰


*राष्ट्रपति / President:* द्रौपदी मुर्मू / Draupadi Murmu (15th)


*उपराष्ट्रपति / Vice President:* जगदीप धनखड़ / Jagdeep Dhankhar (14th)


*प्रधानमंत्री / Prime Minister:* श्री नरेन्द्र मोदी / Shri Narendra Modi (15th)


*मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय / Chief Justice, Supreme Court:* डी. वाई. चंद्रचूड़ / D.Y. Chandrachud (50th)


*महान्यायवादी / Attorney General of India:* आर. वेंकटरमणि / R. Venkataramani (16th)


*सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया / Solicitor General of India:* तुषार मेहता / Tushar Mehta


*अध्यक्ष, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण / Chairperson, National Green Tribunal:* न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव / Justice Prakash Srivastava


*👉संसदीय प्रमुख | Parliamentary Heads*


*सभापति, राज्यसभा / Chairperson, Rajya Sabha:* जगदीप धनखड़ / Jagdeep Dhankhar


*उपसभापति, राज्यसभा / Deputy Chairperson, Rajya Sabha:* हरिवंश नारायण सिंह / Harivansh Narayan Singh


*महासचिव, राज्यसभा / Secretary-General, Rajya Sabha:* प्रमोद चंद्र मोदी / Pramod Chandra Modi


*नेता विपक्ष, राज्यसभा / Leader of the Opposition, Rajya Sabha:* मल्लिकार्जुन खड़गे / Mallikarjun Kharge


*नेता सत्तापक्ष, राज्यसभा / Leader of the House, Rajya Sabha:* जेपी नड्डा / JP Nadda


*अध्यक्ष, 18वीं लोकसभा / Speaker, 18th Lok Sabha:* ओम बिड़ला / Om Birla


*नेता विपक्ष, लोकसभा / Leader of the Opposition, Lok Sabha:* राहुल गांधी / Rahul Gandhi


*महासचिव, लोकसभा / Secretary-General, Lok Sabha:* उत्पल कुमार सिंह / Utpal Kumar Singh


*👉निर्वाचन आयोग | Election Commission*


*मुख्य चुनाव आयुक्त / Chief Election Commissioner:* राजीव कुमार / Rajiv Kumar (25th)


*चुनाव आयुक्त / Election Commissioners:* ज्ञानेश कुमार, सुखंबीर संधु, अनूप चंद्र पांडे / Gyanesh Kumar, Sukhbir Sandhu, Anup Chandra Pandey


*उप-चुनाव आयुक्त / Deputy Election Commissioners:* अजय भादु, आरके गुप्ता, उमेश सिंहा, सुदीप जैन / Ajay Bhadu, RK Gupta, Umesh Sinha, Sudeep Jain


🔰 *17 SEPTEMBER CURRENT AFFAIRS* 🔰


1• हाल ही में किस देश की सरकार ने अपने अप्रवासन नियमों में बदलाव किए हैं ?


Which country's government has recently made changes in its immigration rules?


Ans- Australia


2• हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री की समयसीमा बढ़ा दी है ?


Which country has recently extended the deadline for visa free entry of Indians?


Ans- Sri Lanka


3• हाल ही में भारत फ्रांसीसी सैन्य अभ्यास शक्ति 2024 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?


Where will the recent India French military exercise Shakti 2024 be held?


Ans- Meghalaya


4• हाल ही में SBI जनरल ने किसे हेड प्रमुख संबंध समूह के रूप में नियुक्त किया है ?


Who has recently been appointed by SBI General as the Head Key Relationship Group?


Ans- Jaya Tripathi


5• हाल ही में CDS जनरल अनिल चौहान की अध्यक्षता में त्रिसेवा सम्मेलन 'परिवर्तन चिंतन' कहाँ आयोजित हुआ है ?


Where was the Triseva conference 'Parivartan Chintan' organized recently under the chairmanship of CDS General Anil Chauhan?


Ans- New Delhi


6• हाल ही में मूसा रजा का निधन हुआ है वे कौन थे ?


Musa Raza has passed away recently. Who was he?


Ans- शिक्षाविद

academician


7• हाल ही में मिस टीन यूएसए 2023 ने अपना खिताब छोड़ा है उनका नाम क्या है ?

Recently Miss Teen USA 2023 has released her title. What is her name?


Ans- Uma Sophia


8• हाल ही में कहाँ के सैन्य तानाशाह इदरीस डेबी ने राष्ट्रपति चुनाव जीता है ?


Where has military dictator Idris Deby won the presidential election recently?


Ans- Chad


9• हाल ही में कौन तरल ऑक्सीजन केरोसिन चालित सेमी क्रायोजेनिक इंजन विकसित कर रहा है ?


Who is developing liquid oxygen kerosene powered semi cryogenic engine recently?


Ans- ISRO


10• हाल ही में जापान के राजदूत ने भारत में कहाँ 'शांति स्मारक' का उद्घाटन किया है ?


Where has the Japanese Ambassador recently inaugurated the 'Peace Memorial' in India?


Ans- Nagaland


*अच्छा लगे पोस्ट तो Emoji 🩷 react Share जरूर करे*


🔰 *जीव विज्ञान के टॉप 5 महत्पूर्ण प्रश्नोत्तरी* 🔰


1.स्त्री दल चक्र (पुष्पों में) बना है :

(A) स्टिग्मा

(B) स्टाइल

(C) ओवरी

 *(D) उपरोक्त सभी से☑️* 


2. पादपों में एम्फीबियन/उभयस्थानी किससे सम्बन्धित है ?

(A) शैवाल

 *(B) ब्रायोफाइट्स☑️* 

(C) कवक

(D) टेरिडोफाइट्स


3. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहा जाता है ?

(A) एपोकार्पिक

(B) बहुभ्रूणता

(C) एंडोकार्पिक

( *D) एंडोस्पर्मिक☑️* 


4. निम्नांकित में से कौन जलीय जंगली घास है ?

(A) ट्रापा

(B) हाइड्रीला

 *(C) जलकुंभी☑️* 

(D) (B) और (C) दोनों


5. वायु-परागण किसमें नहीं होता है?

(A) घास

(B) मक्का

(C) गेहूँ

 *(D) सैल्विया☑️* 

❇️ *परमुख फसल उत्पादक देश❇️* 


1. इलायची का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺  ग्वाटेमाला


2. खुबानी का सबसे बड़ा उत्पादक  देश कौन है ?

Ans ➺ तुर्की


3. बादाम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ अमेरीका


4. कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ ब्राज़िल


5. खजूर का सबसे बड़ा निर्माता देश कौन है ?

Ans ➺ मिस्र


6. काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ वियतनाम


7. कोको का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ कोटे डी आइवर (आईवरी कोस्ट)


8. काजू का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ वियतनाम


9. लौंग का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ इंडोनेशिया


10. दालचीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ इंडोनेशिया


11. नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ इंडोनेशिया


12. रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ थाईलैंड


13. मकई का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ? 

Ans ➺ संयुक्त राज्य अमेरिका


14. संतरे का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ ब्राज़िल


15. पिस्ता का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ ईरान


16. क्विनोआ का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ बोलीविया


17. स्ट्रॉबेरी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ? 

Ans ➺ चीन 


18. अखरोट का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺ चीन


19. वेनिला का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺  इंडोनेशिया


20. केसर का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

Ans ➺  ईरान

  *❇️ भारत के  प्रक्षेपास्त्र /India's Missiles* ❇️


*• पृथ्वी (Prithvi): सतह-से-सतह कम दूरी का बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र* _Surface-to-surface short-range ballistic missile_


*• त्रिशूल (Trishul): सतह से हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र* _Surface-to-air missile_


*• आकाश (Akash): सतह से हवा में मार करने वाला बहुक्षेपीय प्रक्षेपास्त्र* 

_surface-to-air multiple ballistic missile_


*• नाग (Nag): टैंकरोधी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र, हेलिना रेंज का उन्नत संस्करण* 

_Anti-tank guided missile, an advanced version of Helina_


*• अग्नि (Agni): सतह-से-सतह मध्यम दूरी का बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र* _Surface-to-surface medium-range ballistic missile_


*• धनुष (Dhanush): जमीन से जमीन पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र* 

_ground to ground missile_


*• अस्त्र (Astra): हवा से हवा में मार करने वाला मध्यम दूरी का प्रक्षेपास्त्र* 

_medium range air to air missile_


*• ब्रह्मोस (BrahMos): जमीन से जमीन पर मार करने वाला ध्वनि से तेज सुपरसोनिक क्रूज प्रक्षेपास्त्र* _Supersonic cruise missile, faster than sound, surface-to-surface_


*• सागरिका (Sagarika): सागर की गहराइयों से भी उपयोग किया जा सकने वाला प्रक्षेपास्त्र* 

*A missile that can be used even from the depths of the sea* 


*• शौर्य (Shaurya): सतह से सतह पर मार करने वाला मध्यम दूरी का हाइपरसोनिक बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र* 

_Surface-to-surface medium-range hypersonic ballistic missile_


*• प्रहार (Prahaar): सतह से सतह पर मार करने वाला कम दूरी का बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र* 

_surface-to-surface short-range ballistic missile_


*• तारस (TARAS): वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट श्रृंखला का पोत* 

_A vessel from the water jet fast attack craft series_


*• पिनाका (Pinaka): स्वदेश निर्मित बहुनालक रॉकेट प्रणाली, जो 44 सेकंड में 12 रॉकेट एक साथ दाग सकती है*

_Indigenous multi-barrel rocket launcher system capable of firing 12 rockets in 44 seconds_


🔰 *19 September 2024 Current Affairs in English & Hindi* 🔰



 ➼ *Every year on September 18, 'World Bamboo Day' is celebrated all over the world.* 

हर वर्ष 18 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व बांस दिवस’ मनाया जाता है।


 ➼ *India became champion for a record fifth time by defeating China 1-0 in the final match of the Asian Champions Trophy Hockey 2024 .* 

भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2024 के फाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बना है।


 ➼ *A two-day National Seminar-AKAY of National Disaster Management Authority and Army's Southern Command will be held in Chennai on September 18.* 

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सेना की दक्षिणी कमान की दो दिन की राष्‍ट्रीय संगोष्ठी-ऐक्‍य 18 सितंबर को चेन्‍नई में आयोजित की जाएगी।


 ➼ *India has sent 53 tonnes of flood relief material worth one million dollars to Myanmar as emergency assistance under  ' Operation Sadbhav'* .

भारत ने ‘ऑपरेशन सद्भाव’(Operation Sadbhav) के तहत म्यांमार को आपात मदद के तहत दस लाख डॉलर मूल्य की 53 टन बाढ़ राहत सामग्री भेजी है।


 ➼ *The Portuguese government has issued a special coin in honor of the famous football player ' Cristiano Ronaldo' . Let us tell you that the Portuguese government has kept the value of the coin at 7 euros, which is Ronaldo's jersey number.* 

पुर्तगाल सरकार ने मशहूर फुटबाल खिलाड़ी ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ के सम्मान में एक विशेष सिक्का जारी किया है। बता दें कि पुर्तगाल सरकार ने सिक्के का मूल्य 7 यूरो रखा है, जो रोनाल्डो की जर्सी का नंबर है।


 ➼ *Prime Minister Narendra Modi will visit the US on September 21 to attend the fourth summit of Quad leaders.* 

प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ क्‍वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए 21 सितंबर को अमरीका जाएंगे।


 ➼ *External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar released the India-Romania Joint Commemorative Postage Stamp with Romanian Ambassador to India Daniela Mariana Sezonov in New Delhi on September 17 .* 

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 17 सितंबर को नई दिल्‍ली में भारत में रोमानिया की राजदूत डेनिएला मारियाना सेजोनोव के साथ भारत-रोमानिया संयुक्‍त स्‍मारक डाक टिकट जारी किया है।


 ➼ *Senior Aam Aadmi Party leader Atishi Marlena has presented her claim for the post of Chief Minister to Delhi's Lieutenant Governor V.K. Saxena.* 

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता ‘आतिशी मार्लेना’ ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश किया है।


 ➼ *American company 'Meta' has banned several Russian government media companies. After this, Rossiya, Segodnya, RT and other related companies will now remain banned.* 

अमेरिकी कंपनी ‘मेटा’ ने रूस की कई सरकारी मीडिया कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद रोसिया, सेगोडन्‍या, आरटी और अन्‍य संबंधित कंपनियां अब प्रतिबंधित रहेंगी।


 ➼ ' *Post Office Export Centre' has expanded export services with automated IGST refund and electronic payment settlement facility.* 

‘डाक घर निर्यात केन्‍द्र’ ने स्वचालित आईजीएसटी रिफंड और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान समाधान सुविधा के साथ निर्यात सेवाओं का विस्तार किया है।


 ➼ *The first edition of the ' Indian Arts Festival' will be organised at Rashtrapati Nilayam from September 29 to October 6 .* 

राष्ट्रपति निलयम में 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक ‘भारतीय कला महोत्सव’ के पहले संस्करण का आयोजन किया जाएगा।


*🔰 सौरमंडल (Solar System) : महत्त्वपूर्ण तथ्य (Important Facts)* 🔰



* *सर्वाधिक बड़ा उपग्रह* (Largest satellite) : *गेनीमेड* (Ganymede)


* *सर्वाधिक छोटा उपग्रह* (Smallest satellite) : *डीमोस* (Deimos)


* *नीला ग्रह* (Blue Planet) : *पृथ्वी* (Earth)


* *शाम का तारा* (Evening Star) : *शुक्र* (Venus)


* *सर्वाधिक चमकीला तारा* (Brightest Star) : *साइरस(डॉग स्टार)* (Cyrus (Dog Star))


* *सर्वाधिक तेज गति से घूर्णन करने वाला ग्रह* (Fastest Rotating Planet) : *बृहस्पति* (Jupiter)


* *सबसे छोटा ग्रह* (Smallest Planet) : *बुध* (Mercury)


* *सूर्य का निकटतम ग्रह* (Nearest Planet to the Sun) : *बुध* (Mercury)


* *सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर स्थित ग्रह* (Farthest Planet from the Sun) :  *वरुण* (Neptune)


* *सबसे बड़ा ग्रह* (Largest Planet) : *बृहस्पति* (Jupiter)


* *पृथ्वी का सर्वाधिक निकटतम ग्रह* (Nearest Planet to the Earth) : *शुक्र* (Venus)


* *सर्वाधिक चमकीला ग्रह* (Brightest Planet) : *शुक्र* (Venus)


* *सर्वाधिक गर्म ग्रह* (Hottest Planet) : *शुक्र* (Venus)


* *सर्वाधिक ठंडा ग्रह* (Coldest  Planet) : *वरुण* (Neptune)


* *लाल ग्रह* (Red Planet) : *मंगल* (Mars)


* *भोर का तारा* (Morning Star) : *शुक्र* (Venus)


* *लाल धब्बा प्रतीत होता ग्रह* (Planet that Appears as a Red Spot) : *शुक्र* (Venus)


* *सौरमंडल का सबसे नजदीक तारा* (Nearest Star in the Solar System) : *प्रॉक्सिमा सेन्चुरी* (Proxima Centauri)


* *सबसे धीमी गति से घूर्णन करने वाला ग्रह* (Slowest Rotating Planet) : *शुक्र* (Venus)


* *सबसे तेज गति से परिक्रमा करने वाला ग्रह* (Fastest Rotating Planet) : *बुध* (Mercury)


* *सबसे धीमी गति से परिक्रमा करने वाला ग्रह* (Slowest Orbiting Planet) : *वरुण* (Neptune)


🔰 *करेंट अफेयर्स : 20 सितम्बर 2024* 🔰


1.  *Where has Australia's famous 'Melbourne University' recently opened its first global centre?*

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध ‘मेलबर्न विश्वविद्यालय’ ने कहां अपना पहला ग्लोबल सेंटर खोला है?

A. *नई दिल्ली में*

B. मुंबई में

C. हैदराबाद में 

D. बंगलुरु में


2.  *Recently the 'Federal Reserve' has cut interest rates for the first time in four years. This is the central bank of which country?*

हाल ही में ‘फेडरल रिजर्व’ ने चार वर्षों में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है। यह किस देश का केन्द्रीय बैंक है?

A. ब्रिटेन

B. फ्रांस

C. *अमेरिका*

D. चीन


3.  *Which of the following countries will host the upcoming Commonwealth Games 2026?*

निम्नलिखित में कौन सा देश आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी करेगा?

A. *स्कॉटलैंड*

B. नीदरलैंड

C. फिनलैंड

D. नार्वे


4.  *What has the name of India's first 'Vande Metro' train been changed to?*

भारत की पहली 'वंदे मेट्रो' ट्रेन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?

A. नमो रेल 

B. नमो वन्दे मेट्रो 

C. नमो भारत रेल 

D. *नमो भारत रैपिड रेल*


5.  *Where has the 4th Global Renewable Energy Investors Conference and Expo been held?*

चौथा वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो कहाँ आयोजित किया गया है?

A. महाराष्ट्र 

B. गोवा 

C.*गुजरात* 

D. राजस्थान


6.  *Recently REC has signed an agreement worth how many crores of rupees for renewable energy projects?*

हाल ही में REC ने अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कितने करोड़ रुपए का समझौता किया है?

A. *1.12 लाख करोड़*

B. 2.12 लाख करोड़

C. 3.12 लाख करोड़

D. 4.12 लाख करोड़


7.  *Recently the Union Cabinet has approved 'Venus Mission (VOM)' worth how many crores of rupees?*

हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कितने करोड़ रूपये के शुक्र मिशन (वीओएम)’ को मंजूरी दी है?

A. 1036 करोड़ रूपये

B. 1136 करोड़ रूपये

C. *1236 करोड़ रूपये*

D. 1500 करोड़ रूपये


8.  *What is the objective of the recently discussed “PM Asha Yojana”?* 

हाल ही में चर्चा में रहे “पीएम आशा योजना” का उद्देश्य क्या है?

A. *किसानों की उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करना* 

B. किसानों को उर्वरक ऋण प्रदान करना

C. गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि उपलब्ध कराना

D. इनमें से कोई नहीं 


9.  *The Union Cabinet has approved the recommendation of the high level committee regarding 'One Nation One Election' constituted under the chairmanship of which of the following?*

निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में गठित ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ संबंधी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है?

A. *पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद*

B. पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह

C. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक 

D. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी


10.  *When did the four-day program ‘World Food India 2024’ start in New Delhi?*

वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2024’ चार दिवसीय कार्यक्रम, कब से नई दिल्‍ली में शुरू हुआ है?

A.16 सितम्बर 

B.17 सितम्बर

C.18 सितम्बर 

D.*19 सितम्बर*

🔰 *करेंट अफेयर्स : 20 सितम्बर 2024* 🔰


1.  *Where has Australia's famous 'Melbourne University' recently opened its first global centre?*

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध ‘मेलबर्न विश्वविद्यालय’ ने कहां अपना पहला ग्लोबल सेंटर खोला है?

A. *नई दिल्ली में*

B. मुंबई में

C. हैदराबाद में 

D. बंगलुरु में


2.  *Recently the 'Federal Reserve' has cut interest rates for the first time in four years. This is the central bank of which country?*

हाल ही में ‘फेडरल रिजर्व’ ने चार वर्षों में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है। यह किस देश का केन्द्रीय बैंक है?

A. ब्रिटेन

B. फ्रांस

C. *अमेरिका*

D. चीन


3.  *Which of the following countries will host the upcoming Commonwealth Games 2026?*

निम्नलिखित में कौन सा देश आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी करेगा?

A. *स्कॉटलैंड*

B. नीदरलैंड

C. फिनलैंड

D. नार्वे


4.  *What has the name of India's first 'Vande Metro' train been changed to?*

भारत की पहली 'वंदे मेट्रो' ट्रेन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?

A. नमो रेल 

B. नमो वन्दे मेट्रो 

C. नमो भारत रेल 

D. *नमो भारत रैपिड रेल*


5.  *Where has the 4th Global Renewable Energy Investors Conference and Expo been held?*

चौथा वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो कहाँ आयोजित किया गया है?

A. महाराष्ट्र 

B. गोवा 

C.*गुजरात* 

D. राजस्थान


6.  *Recently REC has signed an agreement worth how many crores of rupees for renewable energy projects?*

हाल ही में REC ने अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कितने करोड़ रुपए का समझौता किया है?

A. *1.12 लाख करोड़*

B. 2.12 लाख करोड़

C. 3.12 लाख करोड़

D. 4.12 लाख करोड़


7.  *Recently the Union Cabinet has approved 'Venus Mission (VOM)' worth how many crores of rupees?*

हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कितने करोड़ रूपये के शुक्र मिशन (वीओएम)’ को मंजूरी दी है?

A. 1036 करोड़ रूपये

B. 1136 करोड़ रूपये

C. *1236 करोड़ रूपये*

D. 1500 करोड़ रूपये


8.  *What is the objective of the recently discussed “PM Asha Yojana”?* 

हाल ही में चर्चा में रहे “पीएम आशा योजना” का उद्देश्य क्या है?

A. *किसानों की उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करना* 

B. किसानों को उर्वरक ऋण प्रदान करना

C. गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि उपलब्ध कराना

D. इनमें से कोई नहीं 


9.  *The Union Cabinet has approved the recommendation of the high level committee regarding 'One Nation One Election' constituted under the chairmanship of which of the following?*

निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में गठित ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ संबंधी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है?

A. *पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद*

B. पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह

C. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक 

D. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी


10.  *When did the four-day program ‘World Food India 2024’ start in New Delhi?*

वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2024’ चार दिवसीय कार्यक्रम, कब से नई दिल्‍ली में शुरू हुआ है?

A.16 सितम्बर 

B.17 सितम्बर

C.18 सितम्बर 

D.*19 सितम्बर*

🔰 *मानव शरीर से जुडें तथ्य* 🔰


*Que : लाल रक्त कण [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ??*

Ans - अस्थिमज्जा में 


*Que : लाल रक्त कण का जीवन काल ?*

Ans - 120 दिन 


*Que : श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] का जीवन काल ?*

Ans - 1 से 4 दिन 


*Que : श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] को कहा जाता है ?*

Ans - ल्यूकोसाइट Leukocytes 


*Que : लाल रक्त कण [Red Blood Cells] को कहा जाता है ?*

एरिथ्रोसाइट Erythrocytes 


*Que : शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?*

Ans - हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland 


*Que : मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ?*

Ans - O 


*Que : मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ?*

Ans - AB 


*Que : रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ?*

Ans - स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer 


*Que : ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ?*

Ans - प्लीहा (Spleen) 


*🔰 विटामिन के रासायनिक नाम और उनकी कमी से होने वाले रोग....*🔰


  *♦️विटामिन A...▼*

* *रासायनिक नाम ---* रेटिनॉल 

* *कमी से होने वाला रोग  --* रतौंधी


  *♦️विटामिन B1....▼*

* *रासायनिक नाम ---* थायमिन 

* *कमी से होने वाला रोग  --*  बेरी-बेरी


  *♦️ विटामिन B2....▼*

* *रासायनिक नाम ---*   राइबोफ्लेविन 

* *कमी से होने वाला रोग  --*  खराब त्वचा, विकास में रुकावट


  *♦️विटामिन B3....▼*

* *रासायनिक नाम ---* नियासिन  

* *कमी से होने वाला रोग  --*  पेलाग्रा


  *♦️विटामिन B9....▼* 

* *रासायनिक नाम ---* फोलिक एसिड 


  *♦️विटामिन B12....▼* 

* *रासायनिक नाम   ---*  साइनोकोबालामिन 

* *कमी से होने वाला रोग  --*  एनीमिया


  *♦️विटामिन C....▼*

* *रासायनिक नाम ---*   एस्कॉर्बिक एसिड 

* *कमी से होने वाला रोग  --*  स्कर्वी 


  *♦️विटामिन D....▼*

* *रासायनिक नाम ---*   कैल्सिफेरोल 

* *कमी से होने वाला रोग  --*   रिकेट्स


  *♦️विटामिन E....▼*

* *रासायनिक नाम ---*   टोकोफ़ेरॉल 

* *कमी से होने वाला रोग  --*   एंटी-स्टेरिलिटी, शरीर की  हरकत में कमी मांसपेशियों में कमज़ोरी


  *♦️विटामिन K....▼*

* *रासायनिक नाम ---*  फाइलोक्विनोन

* *कमी से होने वाला रोग --* चोट के कारण अत्यधित रक्तस्राव 

*🔰 करेंट अफेयर्स : 21 सितम्बर 2024* 🔰


1.  *Recently the World Health Organization has declared which country as the first country in the world to be 'leprosy free'?*

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को ‘कुष्ठ रोग मुक्‍त’ होने वाला दुनिया का पहला देश घोषित किया है?

A. *जॉर्डन*

B. ईरान

C. भारत 

D. जापान


2.  *Where has the three-day fifth 'Nadi Utsav' started on September 19?*

19 सितंबर को कहां तीन दिवसीय पांचवें ‘नदी उत्सव’ की हुई शुरुआत की गई है?

A. वाराणसी

B. अयोध्या

C. *नई दिल्ली*

D. सूरत


3.  *Where was the meeting of the Joint Parliamentary Committee on the Waqf (Amendment) Bill, 2024 held from 18 to 20 September?*

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 18 से 20 सितंबर तक कहां अयोजित की गई?

A. पुणे

B. हैदराबाद

C. *नई दिल्ली*

D.  लखनऊ


4.  *According to RBI, how many times increase has been seen in the volume of UPI in the last four years?*

आरबीआई के अनुसार, पिछले चार वर्षों में यूपीआई की मात्रा में कितने गुना वृद्धि देखी गई है?

A. 05 

B. 05

C. *10*

D. 12


5.  *Recently, which company has been awarded the 'Rajbhasha Kirti Puraskar' for its excellent performance in the field of official language?*

हाल ही में किस कंपनी को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 'राजभाषा कीर्ति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?

A. *BHEL*

B. NPTC

C. TATA

D. GAIL


6.   *According to Times Travel, who tops the world's top 10 most photogenic destinations in Asia?*

टाइम्स ट्रैवल के अनुसार, एशिया में दुनिया के शीर्ष 10 सर्वाधिक फोटोजेनिक स्थलों में कौन शीर्ष पर है?

A. दिल्ली का लाल किला 

B. चीन की महान दीवार 

C. दिल्ली का अक्षर धाम मंदिर

D. *कंबोडिया का अंकोरवाट*


7.  *Where has Siddheshwari temple been inaugurated recently?*

हाल ही में कहां सिद्धेश्वरी मंदिर का उद्घाटन किया गया है?

A. असम

B. *त्रिपुरा*

C. मणिपुर

D. नागालैंड


8.  *Recently in which state has the first container school in a remote forest area been opened?*

हाल ही में किस राज्य में  सुदूर वन क्षेत्र का पहला कंटेनर स्कूल खोला गया है?

A. केरल

B. तमिलनाडु

C. *तेलंगाना*

D. महाराष्ट्र


9.  *Recently Jafar Hasan has been appointed as the Prime Minister of which country?*

हाल ही में जाफर हसन को किस देश का प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है?

A. नेपाल

B. भूटान

C. *जॉर्डन*

D. इराक


10.  *Who has been appointed as the 'Country Manager' of India by the e-commerce giant Amazon?*

ई-कॉमर्स की दिग्‍गज कंपनी अमेजन ने किसको भारत का 'कंट्री मैनेजर' नियुक्त किया है?

A. *समीर कुमार*

B. मनीष तिवारी

C. संतोष कश्यप

D. डी. के. मिश्रण

*🔰General Science - Chemistry GK In Hindi MCQ रसायन विज्ञान* 🔰



 *1. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?* 

[A] क्लोरीन

[B] ऑक्सीजन

[C] हाइड्रोजन

[D] नियॉन


 *Correct Answer: A [क्लोरीन]* 


 *2. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?* 

[A] विद्युत्-लेपन उद्योग

[B] कार्बनिक विलायक उद्योग

[C] पेंट विनिर्माण उद्योग

[D] कोयला खान


 *Correct Answer: D [कोयला खान]* 


 *3. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?* 

[A] हीलियम

[B] क्रिप्टॉन

[C] रेडॉन

[D] ऑर्गन


 *Correct Answer: A [हीलियम]* 


 *4. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें?* 

[A] नाइट्रिक अम्ल होता है

[B] ओजोन होती है

[C] कार्बन मोनोक्साइड होती है

[D] सल्फ्यूरिक अम्ल होता है


 *Correct Answer: D [सल्फ्यूरिक अम्ल होता है]* 


 *5. ऐरोसॉल का उदाहरण है?* 

[A] दूध

[B] नदी का जल

[C] धुआँ

[D] रुधिर


 *Correct Answer: C [धुआँ]* 


 *6. धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?* 

[A] नाइट्रिक ऑक्साइड

[B] सल्फर डाइऑक्साइड

[C] परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट

[D] कार्बन डाइऑक्साइड


 *Correct Answer: C [परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट]* 


 *7. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?* 

[A] ओजोन

[B] मीथेन

[C] नाइट्रोजन

[D] हीलियम


 *Correct Answer: A [ओजोन]* 


 *8. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?* 

[A] सिल्वर आयोडाइड

[B] सोडियम क्लोराइड

[C] सूखी बर्फ

[D] उपर्युक्त सभी


 *Correct Answer: D [उपर्युक्त सभी]* 


 *9. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?* 

[A] एथिलीन

[B] एसिटिलीन

[C] इथेन

[D] मीथेन


 *Correct Answer: A [एथिलीन]* 


 *10. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?* 

[A] डी. डी. टी.

[B] बेन्जीन

[C] मेथिल ब्रोमाइट

[D] एथिलीन ओजोननाइड


 *Correct Answer: C [मेथिल ब्रोमाइट]*


*🔰 समाचार पत्र एवं उसके संस्थापक प्रश्नोत्तर 🔰* 


1. बंगाल गजट 1780 (कोलकाता) के संस्थापक ?

 *Ans. जेम्स ऑगस्टम हिक्की* 


2. समाचार दर्पण 1818 (कलकत्ता) के संस्थापक ? 

 *Ans. जे. सी. मार्शमैन* 


3. हिन्दू पैट्रियट 1853 (कलकत्ता) के संस्थापक ? 

 *Ans. गिरीशचन्द्र घोष* 


4. सोम प्रकाश 1859 (कलकत्ता) के संस्थापक ? 

 *Ans. द्वारकानाथ विद्याभूषण* 


5. इंडियन मिरर 1861 (कलकत्ता) के संस्थापक ? 

 *Ans. देवेन्द्रनाथ टैगोर* 


6. अमृत बाजार 1868 (कलकत्ता) के संस्थापक ?

 *Ans. मोतीलाल / शिशिर घोष* 


7. दि हिन्दु 1878 (मद्रास) के संस्थापक ?

 *Ans. वीर राघवाचारी* 


8. केसरी 1881 (बम्बई) के संस्थापक ? 

 *Ans. बाल गंगाधर तिलक* 


9. इंडिया 1890 (बम्बई) के संस्थापक ?

 *Ans. दादाभाई नौराजी* 


8. दि इंडियन रिव्यू 1900 (मद्रास) के संस्थापक ?

 *Ans. ए. नटेशन* 


11. इंडियन ओपिनियन 1903 (द. अफ्रीका) के संस्थापक ? 

 *Ans. महात्मा गांधी* 


12. युगान्तर 1906 (कोलकाता) के संस्थापक ?

 *Ans. भूपेन्द्रनाथ दत्त* 


13. बंग दर्शन 1873 (कोलकाता) के संस्थापक ?

 *Ans. बंकिमचन्द्र चटर्जी* 


14. द लीडर 1918 (इलाहाबाद) के संस्थापक ?

 *Ans. मदन मोहन मालवीय* 


15. स्वदेश मित्रम् 1882 (मद्रास) के संस्थापक ?

 *Ans. जी. एस. अय्यर* 


16. सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया 1918 (इलाहाबाद) के संस्थापक ?

 *Ans. गोपाल कृष्ण गोखले* 


17. इंडिपेंडेंन्स 1919 (इलाहाबाद) के संस्थापक ?

 *Ans. मोतीलाल नेहरु* 


18. नवजीवन 1919 (अहमदाबाद) के संस्थापक ? 

 *Ans. महात्मा गांधी* 


19. यंग इंडिया 1919 (अहमदाबाद) के संस्थापक ? 

 *Ans. महात्मा गांधी* 


20. हिन्दुस्तान टाइम्स 1924 (बम्बई) के संस्थापक ? 

 *Ans. के. एम. पणिक्कर* 


21. हरिजन 1933 (पुणे) के संस्थापक ?

 *Ans. महात्मा गांधी*


 *पोस्ट पसंद आए तो React ❤️ शेयर जरूर करें```*

Post a Comment

0 Comments

Ad Code