Ad Code

सच्चा धर्मात्मा

सच्चा धर्मात्मा

राजा धर्मदेव हर समय प्रजा के कल्याण के लिए तत्पर रहा करते थे। पड़ोसी राजा की मृत्यु के बाद नियमानुसार उसका बड़ा बेटा राजा बना, जो अयोग्य था । उसकी अक्षमता देखकर राजा धर्मदेव सोचने लगे कि वे अपने तीनों पुत्रों में से जो पारखी और सक्षम होगा, उसे ही उत्तराधिकारी घोषित करेंगे । राजा ने तीनों पुत्रों की योग्यता परखने का निश्चय किया । उन्होंने तीनों को किसी सच्चे धर्मात्मा को खोजकर लाने को कहा । बड़ा पुत्र एक सेठ को साथ लेकर लौटा । उसने बताया , यह खुलकर दान देते हैं । इन्होंने अनेक मंदिर बनवाए हैं । राजा ने सेठ को ससम्मान विदा कर दिया ।

    दूसरा पुत्र एक तिलकधारी ब्राह्मण को साथ लेकर लौटा । उसने बताया, पंडितजी वेद - शास्त्रों के परम ज्ञाता हैं । खूब व्रत - उपवास रखते हैं । राजा ने पंडितजी को भी ससम्मान विदा कर दिया । तीसरा पुत्र एक सीधे- से दिखने वाले व्यक्ति को लेकर लौटा । उसने बताया, यह व्यक्ति सड़क पर घायल पड़े एक वृद्ध को हवा कर रहा था । होश आने पर इसने अपनी झोंपड़ी से दूध लाकर उसे पिलाया । मैंने जब इससे पूछा कि क्यों ऐसा कर रहे हो, तो इसने बताया कि बीमार व घायल की सेवा करना इसका धर्म है । राजा ने उस व्यक्ति से पूछा, क्या तुम धर्म- कर्म करते हो ? उसने जवाब दिया , महाराज, मैं अनपढ़ किसान हूँ । मेरी माँ बताया करती थी कि सेवा- सहायता से बड़ा कोई दूसरा धर्म नहीं है । राजा समझ गए कि तीसरा पुत्र ही योग्य व पारखी है । उन्होंने उसे अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया । 

Post a Comment

0 Comments

Ad Code