Ad Code

सुनील नागर ईस समय पैसो की तंगी से जुझ रहे है

अक्सर आम लोगों को लगता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग बेहद अमीर होते हैं और उन्हें कभी किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। कम से कम पैसे की तरफ से कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन हकीकत ये है कि फिल्मी सितारों को भी पैसों की समस्या से दो चार होना पड़ता है। एक ज़माने में दूरदर्शन का बेहद लोकप्रिय शो रहा रामानंद सागर द्वारा निर्मित श्री कृष्णा तो आपको भी याद ही होगा। इस शो में पितामह भीष्म का किरदार निभाया था अभिनेता सुनील नागर जी ने। फिल्म और टीवी पर कई शानदार किरदार निभाने वाले सुनील नागर जी इन दिनों पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं।

किस्सा टीवी पर आज पेश है दिग्गज अभिनेता सुनील नागर के जीवन की कहानी। इस कहानी में हम जानेंगे सुनील नागर जी कैसे अभिनय की दुनिया में आए और कैसे नब्बे के दशक के लोकप्रिय टीवी शो श्री कृष्णा में इन्हें पितामह भीष्म का वो बेहद शानदार किरदार मिला। और साथ ही जानेंगे कि सुनील नागर जी मेनस्ट्रीम मीडिया से क्यों नाराज़ हैं। 

सुनील नागर जी के बारे में यूट्यूब पर कुछ वीडियोज़ उपलब्ध हैं। इन वीडियोज़ में सुनील नागर जी के बारे में कई तरह के दावे किए जाते हैं। जैसे कि इनके बारे में कहा जाता है कि ये मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और इनका जन्म इंदौर में हुआ था। जबकी सच ये है कि सुनील नागर जी राजस्थान के रहने वाले हैं और इनका जन्म राजस्थान की राजधानी जयपुर में सन 1967 में हुआ था। बचपन से ही ये पढ़ाई-लिखाई में अच्छे थे। इनके पिता चाहते थे कि ये बड़े होकर डॉक्टर बनें। 

लेकिन कुछ अलग करने की ख्वाहिश रखने वाले सुनील नागर का दिल अभिनय की तरफ आकर्षित होने लगा था। हालांकि पिता जी के कहने पर इन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया और उसे क्लीयर भी किया। लेकिन एमबीबीएस में दाखिला लेने की जगह इन्होंने जयपुर के महाराजा कॉलेज से थिएटर का कोर्स किया। यहां से पढ़ाई के दौरान ही इन्होंने थिएटर करना भी शुरू कर दिया। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो के जयपुर स्टेशन में भी इन्हें काम करने का मौका मिलने लगा।

बतौर एक्टर इनके करियर की शुरूआत हुई संजय खान के बेहद मशहूर टीवी शो द शॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान से। टीपू सुल्तान शो का ये हिस्सा कैसे बने इसकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल, टीपू सुल्तान की शूटिंग जयपुर के पास एक जगह पर चल रही थी। इत्तेफाक से संजय खान ने सुनील नागर का एक नाटक जयपुर में देखा और इनका काम संजय खान को बेहद पसंद आया। इन्होंने सुनील नागर के पास संदेश भिजवाया कि वो टीपू सुल्तान के लिए उनका ऑडिशन करना चाहते हैं। उन दिनों सुनील नागर के पास एक लूना हुआ करती थी। 

वे अपनी लूना पर लगभग 50 किलोमीटर दूर मौजूद उस जगह पहुंचे जहां संजय खान अपनी पूरी यूनिट के साथ टीपू सुल्तान की शूटिंग कर रहे थे। संजय खान ने इनसे मुलाकात की और फिर इन्हें टीपू सुल्तान में कास्ट कर लिया। संजय खान ने इनके रहने का इंतज़ाम भी वहीं पर करा दिया जहां टीपू सुल्तान की शूटिंग चल रही थी। टीपू सुल्तान में इनके काम से संजय खान काफी खुश हुए थे। उन्होंने सुनील नागर को अपने अगले टीवी शो द ग्रेट मराठा में भी कास्ट कर लिया। दूरदर्शन पर आने वाला ये एक और बेहद लोकप्रिय टीवी शो था। इस शो में ये फ्रेंच जनरल डिबोइन के किरदार में दिखे थे।

इसी किरदार को निभाने के दौरान ही इन्होंने रामानंद सागर के श्री कृष्णा शो के भीष्म पितामह के रोल के लिए ऑडिशन दिया और ये इस रोल के लिए सिलेक्ट भी हो गए। इस शो के बाद तो एक्टिंग की दुनिया में इनको सफलता मिलनी शुरू हो गई और इन्होंने एक के बाद एक, कई टीवी शोज़ में बढ़िया और दमदार रोल निभाए। रामानंद सागर के ही टीवी शो जय गंगा मईया में ये भगवान शिव बने, महाबली हनुमान में इन्होंने ब्रह्मा जी का किरदार निभाया, ज़ी हॉरर शो में काम किया, क्राइम पेट्रोल में काम किया, गौतम अधिकारी के कई टीवी शोज़ में काम किया। साथ ही इन्होंने नब्बे के दशक के और भी ढेर सारे लोकप्रिय टीवी शोज़ में भी काम किया।

सुनील नागर ने केवल टीवी में ही नहीं, कई फिल्मों में भी काम किया है। फिल्मों में इनके निभाए कुछ रोल्स तो बेहद दमदार हैं। सबसे पहले ये नज़र आए थे अनिल कपूर, अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ताल में। उसके बाद साल 2001 में ये नज़र आए फिल्म तेरे लिए में। 2010 में रिलीज़ हुई अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म खेलें हम जी जान से में ये ज़मींदार के रोल में दिखे। इनके करियर की बड़ी फिल्म रही 2011 में रिलीज़ हुई चतुर सिंह टू स्टार जिसमें संजय दत्त लीड रोल में थे। 

2015 में रिलीज़ हुई फैंटम जिसमें सैफ अली खान लीड रोल में थे। फैंटम में तो ये आतंकी के किरदार में नज़र आए थे। इस फिल्म के बाद ये एक बार फिर से छोटे पर्दे की तरफ लौटे और इन्होंने बालाजी प्रोडक्शन्स के साथ कुछ सीरियल्स में काम किया। ज़ी टीवी के पॉप्युलर शो कबूल है में डबल रोल में दिखे। इनका आखिरी प्रोजेक्ट रहा ब्लैक टॉर्निडो नाम की एक वेब सीरीज़ जो कि ज़ी 5 पर प्रसारित हुई थी।

ज़ी 5 पर ब्लैक टॉर्निडो साल 2019 में प्रसारित हुई थी। ये वेब सीरीज़ 2008 के मुंबई आतंकी हमलों पर आधारित थी। इसके बाद से ही सुनील नागर ने कोई काम नहीं किया था। क्योंकि साल 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग बंद हो गई थी। मुंबई में एक किराए के फ्लैट में रह रहे सुनील नागर ने अपनी सेविंग्स पर गुज़ारा किया। इसी बीच कुछ दिन पहले मीडिया में इनके बारे में खबरें चलनी शुरू हो गई। मीडिया में कहा जाने लगा कि इनके परिवार ने भी इन्हें छोड़ दिया है। कई खबरों में तो इनके बेटे के बारे में भी काफी अनाप-शनाप बातें की गई। इन सब खबरों से सुनील नागर काफी नाराज़ हैं। वो कहते हैं, "ये बात सही है कि मैं इन दिनों भंयकर आर्थिक परेशानियों में हूं। काफी वक्त से मैंने काम नहीं किया है। लेकिन मीडिया बेवजह मेरे परिवार को इसमें घसीट रहा है। जबकी मेरे परिवार का इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है।"

सुनील नागर एक बेहद हुनरमंद अभिनेता हैं। पिछले कुछ महीनों से वो काफी मुश्किलों में घिरे हैं। लेकिन इस मुश्किल समय से भी वो बड़ी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। किस्सा टीवी ईश्वर से प्रार्थना करता है कि सुनील नागर जिन विपत्तियों में हैं वो उनसे जल्द से जल्द निकलें और एक बार फिर से हमें फिल्मों और टीवी शोज़ में नज़र आने लगें। जय हिंद।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code