Ad Code

स्वर्ग प्राप्ति का साधन

 

स्वर्ग प्राप्ति का साधन

फ्रांसिस का जन्म वर्ष 1182 में इटली के एक समृद्ध परिवार में हुआ था । उनका बचपन सुख -ऐश्वर्य में बीता, लेकिन युवावस्था में वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गए । अनेक इलाजों के बाद भी जब उनके बचने की आशा नहीं रही, तो उन्होंने अपने को ईश्वर को समर्पित कर दिया । एक दिन उन्हें अनुभूति हुई कि प्रभु ईसा पास खड़े होकर कह रहे हैं, धन- संपत्ति के मोह से मुक्त होकर अपना जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लो । प्रत्येक मानव से, यहाँ तक कि निरीह पशु- पक्षियों से भी प्रेम करो । मृत्यु स्वतः दूर भाग जाएगी । इसके बाद फ्रांसिस निरोग होते गए । एक दिन उन्होंने अपने पिता बेनोंडन से कहा, इस शर्त पर मुझे प्रभु ईसा से जीवनदान मिला है कि मैं अपना सर्वस्व गरीबों और भटके लोगों की सेवा- सहायता में बिताऊँगा। क्रुद्ध होकर पिता ने उसे संपत्ति से वंचित कर घर से निकाल दिया । फ्रांसिस भिक्षुक बनकर प्रेम व सहायता जैसे सत्कर्मों में जुट गए ।

ईसा मसीह के जन्मदिन पर बर्नार्ड नामक एक धनी व्यक्ति ने चर्च में भव्य समारोह का आयोजन किया । फ्रांसिस ने उसे उपदेश देते हुए कहा, ईसा इस प्रकार के निरर्थक प्रदर्शन से खुश नहीं होंगे । उन्हें प्रसन्न करना है, तो अपनी आवश्यकता के अनुसार धन - संपत्ति अपने पास रखो, शेष गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण में लगा दो । यही स्वर्ग प्राप्ति का सच्चा साधन है । बर्नार्ड पर उनके शब्दों का प्रभाव पड़ा और उन्होंने अपनी तमाम संपत्ति जन कल्याण में लगाने की घोषणा कर दी ।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code