Ad Code

करुणा भावना

 


करुणा भावना

त्रिजटा विभीषण की बेटी थी । रावण अपनी भतीजी त्रिजटा से बहुत प्रेम करता था । जब उसने देवी सीता का अपहरण कर उन्हें अशोक वाटिका में रखा, तो उन पर निगाह रखने के लिए उसने वहाँ त्रिजटा के नेतृत्व में कुछ राक्षसियों की तैनाती की । त्रिजटा राक्षसकुल में पैदा होने के बावजूद अपने पिता विभीषण के संस्कारों में पली थी । श्रीराम के गुणों का बखान सुनकर वह समझ गई थी कि उसके ताऊ ने भयंकर अधर्म किया है । रावण ने राक्षसियों को सीताजी को आतंकित करने के उद्देश्य से नियुक्त किया था, किंतु त्रिजटा एकांत में सीताजी के प्रति पूरी सहानुभूति व श्रद्धा व्यक्त कर उन्हें सांत्वना देती ।

एक दिन पति के विरह से दुःखी सीताजी ने धैर्य त्यागते हुए त्रिजटा से कहा, मेरे लिए अग्नि का प्रबंध कर दो, ताकि मैं आत्मत्याग कर दुःखों से मुक्त हो सकूँ । यह सुनते ही त्रिजटा ने कहा, माता, श्रीराम साधारण मानव नहीं हैं । वे शीघ्र ही आपको दुःखों से मुक्त करेंगे । संकट में धैर्य कदापि नहीं खोना चाहिए । त्रिजटा ने एक दिन रावण की दूती राक्षसियों से कहा, मुझे सपने में दिखाई दिया है कि जिसने भी सीताजी को कष्ट दिया, रामदूत उसे आग में झोंक रहे हैं । इस युक्ति से उसने राक्षसियों को भयाक्रांत कर उन्हें शांत रहने पर विवश कर दिया । सीताजी ने त्रिजटा की सहानुभूति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की । श्रीराम व हनुमान ने भी त्रिजटा को भक्तहृदया बताकर प्रशंसा की ।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code