Ad Code

अहंकार का दुष्परिणाम

अहंकार का दुष्परिणाम

दैत्यराज विकटासुर ब्रह्माजी का परम भक्त था । उसने ब्रह्माजी को प्रसन्न करनेके लिए घोर तपस्या की । प्रसन्न होकर ब्रह्माजी ने उससे कहा, धर्म का अनुकरण ही कल्याणकारी होता है । तुम दैत्यकुल में जन्मे हो , अत: तुम्हें दैत्यों के धर्म व मर्यादा विरोधी दुष्कृत्यों को त्यागकर देवताओं की तरह धर्ममय जीवन जीना चाहिए । इसी से कल्याण होगा । इसके बाद उन्होंने उसे कोई वर माँगने को कहा ।

विकटासुर के हृदय में अनेक इच्छाएँ पैदा हो उठीं । उसने कहा, हे देव , मैं लंबे समय तक सुखी जीवन भोगना चाहता हूँ । अत: ऐसा वरदान दें कि मेरी मृत्यु कभी न हो ।

ब्रह्माजी ने कहा , जो जन्म लेता है, उसकी मृत्यु निश्चित है, लेकिन मैं यह वरदान देता हूँ कि तुम स्त्री को छोडकर अन्य किसी के हाथों न मारे जा सको । वरदान पाकर विकटासुर अहंकार में अंधा हो उठा । उसने दैत्यों के साथ मिलकर देवताओं व सद्पुरुषों पर अत्याचार शुरू कर दिए । जब उसके अत्याचार चरम सीमा पर पहुँच गए, तो देवताओं ने भगवती नारायणी की आराधना कर उनसे मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई ।

भगवती नारायणी ने कहा , विकटासुर के पापों का घड़ा भर चुका है । जाओ, निश्चिंत होकर धर्मकार्य में लगे रहो । विकटासुर ने जैसे ही भगवती नारायणी को अपनी ओर आते देखा , उसे वरदान की बात याद हो आई । वह भागकर सागर तल में छिप गया । देवी नारायणी ने वहाँ से खींचकर उसका वध कर डाला ।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code