Ad Code

असुर वध का उपाय

 


असुर वध का उपाय

दैत्य हिरण्यकश्यपु के कुल में निकुंभ नामक दैत्य था । उसके पुत्र सुंद और उपसुंद महापराक्रमी थे। दोनों ने विंध्य पर्वत पर घोर तपस्या कर ब्रह्माजी को प्रसन्न कर लिया ।ब्रह्माजी ने वर माँगने को कहा। दैत्यों ने कहा, हमें ऐसा वर दीजिए कि समस्त मायाओं को हम वश में कर लें । साथ ही अमरत्व प्रदान करें । ब्रह्माजी ने कहा, अमरत्व किसी को प्राप्त नहीं हो सकता । हर किसी की मृत्यु अवश्यंभावी है । उनके बार बार आग्रह करने पर ब्रह्माजी ने कहा, ठीक है, मैं तुम्हें वर देता हूँ कि संसार का कोई भी प्राणी तुम्हारा संहार नहीं कर पाएगा, लेकिन यदि तुम दोनों में फूट पड़ गई, तो एक - दूसरे के हाथों मारे जाओगे ।

दोनों दैत्य अपने को अमर मानकर अहंकारवश ऋषि- मुनियों का उत्पीड़न करने लगे । दोनों से त्रस्त देवतागण ब्रह्माजी के पास पहुँचे और उन्हें बताया कि उनके दिए वरदान के कारण इन दैत्यों का अत्याचार चरम सीमा को पार कर गया है । उन्होंने असुर वध की गुहार लगाई । ब्रह्माजी ने विश्वकर्मा से कहा, एक ऐसी सुंदर रमणी को तैयार करो, जो इनके बीच पहुँचकर इन दोनों को आकर्षित कर उनमें फूट डाल सके ।

तिलोत्तमा नामक एक सुंदरी को पढ़ा -सिखाकर दैत्य बंधुओं के पास भेजा गया । कुछ दिनों में ही उसने सुंद और उपसुंद को इतना आकर्षित कर लिया कि दोनों उससे विवाह के सपने देखने लगे । उसे लेकर दोनों भाइयों में प्रतिस्पर्धा और द्वेष की भावना पनपने लगी । अंत में उसे पत्नी बनाने की लालसा में दोनों आपस में ही लड़ते हुए काल का ग्रास बन गए । अन्याय का अंत हुआ और देवताओं को राहत मिल गई ।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code