Ad Code

घृणा नहीं प्रेम करो

 

घृणा नहीं प्रेम करो

जैन संत बेनजोई ने अपना जीवन बालकों और किशोरों को शिक्षा देने व संस्कारित करने के काम में समर्पित किया था । वे आश्रम में अपने शिष्यों के साथ रहकर उन्हें शिक्षित किया करते थे। वे कहा करते थे, सभी से प्रेम करो । असहायों की सेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है ।

एक दिन आश्रम में रहनेवाला एक लड़का चोरी करता हुआ पकड़ा गया । संत बेनजोई ने उसे चोरी की बुराइयों से अवगत कराया और क्षमा कर दिया । पहले से ही बिगडैल उस लड़के ने दोबारा चोरी की । अन्य शिष्य उसे पकड़कर फिर गुरु के पास ले गए । संत ने उसे पुनः क्षमा कर दिया ।

शिष्यों ने उत्तेजित होकर कहा, यह बार - बार चोरी करता रहेगा और आप उसे माफ करते रहेंगे । यदि ऐसा है, तो हम सब आश्रम छोड़कर चले जाने पर मजबूर हो जाएँगे ।

संत ने शिष्यों की बैठक की । वे विनम्रता से बोले, मैंने माना कि तुम सब अच्छे हो, संस्कारी हो । कभी किसी कुसंग में न रहने के कारण दुष्कर्मों से दूर हो । यह अबोध किशोर अपने दुर्व्यसनी पिता और भाइयों द्वारा ठुकराया हुआ है । इसे मैं सुधारने, संस्कारित करने के उद्देश्य से यहाँ लाया हूँ । मैं यह जानता हूँ कि तुम सब यदि मेरे आश्रम से चले गए, तो अन्य किसी शिक्षक से शिक्षा प्राप्त कर सकते हो, किंतु इस बिगडैल लड़के को कौन अपने यहाँ रखेगा ? इसे सुधरने का मौका कैसे मिलेगा ?

उस किशोर ने संत के वाक्य सुने, तो उसकी आँखें छलछला आई। उसने सबके सामने कभी चोरी न करने की प्रतिज्ञा की । आगे चलकर वह सत्कर्मों में लगा रहा ।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code