Ad Code

सबमें भगवान् को देखो

 

सबमें भगवान् को देखो

स्वामी रामकृष्ण परमहंस निश्छल हृदय के साधक संत थे। वे सभी संप्रदायों के अवतारों और देवी - देवताओं को एक ही भगवान् का रूप मानते थे। वे कहा करते थे कि छोटे - बड़े सभी में भागवत ज्योति विद्यमान रहती है ।

एक दिन वे कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में बैठे हुए थे। किसी व्यक्ति ने दरिद्र से दिखने वाले एक युवक को पास आते देखकर झिड़क दिया । स्वामी रामकृष्ण ने खड़े होकर उस व्यक्ति को प्रणाम किया और झिड़कने वाले से बोले, अरे, किसी के प्रति अपशब्द कहना अधर्म है । यह भोला व्यक्ति गया की फल्गु नदी के समान है । ऊपर से तो फल्गु नदी के तट पर बालू ही दिखाई पड़ता है, पर नीचे पवित्र जल की धारा बहती रहती है । इस भोले, निश्छल और दरिद्र व्यक्ति के हृदय में मेरे इष्टदेव साक्षात् विराजमान हैं ।

एक व्यक्ति रामकृष्ण परमहंस के सत्संग के लिए आया । उसने पूछा, बाबा, मैं अनेक वर्षों से पूजा -उपासना करता आ रहा हूँ, लेकिन भगवान् की प्राप्ति नहीं हो पाई। क्या गृहस्थी छोड़ पूरी तरह साधु बनकर उपासना करने से ही मुझे भगवान् मिलेंगे?

स्वामीजी ने कहा, कलियुग में लोगों के लिए भक्ति और प्रेम का पथ ही सुगम है । गृहस्थी में रहते हुए भी शुद्ध अंत: करण के लिए जहाँ भगवन्नाम का जप करना चाहिए, वहीं प्रतिदिन अपने हाथों से अपंग, बीमार और दरिद्र की सेवा करनी चाहिए । प्रत्येक प्राणी में भगवान् के दर्शन करने का अभ्यास करो, फिर तुम अनंत सुख की अनुभूति करने लगोगे । जिज्ञासु की समस्या का समाधान हो गया ।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code