Ad Code

बुरे लोगों पर रहम

 


बुरे लोगों पर रहम

संत अबू हसन कहा करते थे, " उसी फकीर का जीवन सार्थक है, जो अपने सत्संग और प्रवचन से लोगों को अच्छाई में लगाने में तत्पर रहता है । चूँकि फकीर समाज का दिया भोजन करता है, अत : उसे समाज को उपदेश देकर अपना कर्तव्यपालन करना चाहिए। " संत अबू हसन जहाँ भी जाते , लोग उनके दर्शन के लिए वहीं पहुँच जाते । वे उनकी समस्याओं का पता लगा लगाकर उनके निराकरण का उपाय बताते, उन्हें नशीले पदार्थों को त्यागने, किसी के साथ दुर्व्यवहार न करने तथा सादगी का जीवन जीने की प्रेरणा देते , वह प्रतिदिन कुछ समय दुःखी और रोगी की सेवा करने को कहते । एक दिन वे जंगल में नमाज अदा करने के बाद दोनों हाथों को फैलाकर कहने लगे, " ऐ खुदा! तू बुरे एवं दुर्व्यसनों से पीडित लोगों पर दया कर । अपना समय बुरे कर्मों में बरबाद करनेवालों को सद्बुद्धि दे कि वे अच्छे काम करने लगें । "

उनके शिष्य ने जब यह सुना तो पूछा, " गुरुदेव ! फकीर तो अच्छे लोगों के लिए दुआ माँगते हैं , आप बुरे लोगों के लिए दुआ क्यों माँग रहे थे? " शिष्य की बात सुनकर अबू हसन ने कहा, " अरे पगले! अच्छों को तो पहले ही खुदा की दुआ लगी हुई है । तभी तो वे अच्छे हैं । असली दुआ की जरूरत उन्हें है, जो बुरे हैं । मैं इसीलिए हमेशा खुदा से बुरे लोगों पर रहम करने की प्रार्थना करता हूँ । "

Post a Comment

0 Comments

Ad Code