👉 जटायु व गिलहरी चुप नहीं बैठे
🔷 पंख कटे जटायु को गोद में लेकर भगवान राम ने
उसका अभिषेक आँसुओं से किया। स्नेह से उसके सिर पर हाथ फेरते हुए भगवान राम ने कहा-
तात्। तुम जानते थे रावण दुर्द्धर्ष और महा बलवान है, फिर
उससे तुमने युद्ध क्यों किया ?
🔶 अपनी आँखों से मोती ढुलकाते हुए जटायु ने
गर्वोन्नत वाणी में कहा- 'प्रभो! मुझे मृत्यु का भय नहीं है, भय तो तब था जब अन्याय के प्रतिकार की शक्ति नहीं जागती?
🔷 भगवान् राम ने कहा- तात्! तुम धन्य हो! तुम्हारी
जैसी संस्कारवान् आत्माओं से संसार को कल्याण का मार्गदर्शन मिलेगा।
🔶 गिलहरी पूँछ में धूल लाती और समुद्र में
डाल आती। वानरों ने पूछा- देवि! तुम्हारी पूँछ की मिट्टी से समुद्र का क्या
बिगडे़गा। तभी वहाँ पहुँचे भगवान् राम ने उसे अपनी गोद में उठाकर कहा 'एक-
एक कण धूल एक- एक बूँद पानी सुखा देने के मर्म को समझो वानरो। यह गिलहरी चिरकाल तक
सत्कर्म में सहयोग के प्रतीक रूप में सुपूजित रहेगी।'
🔷 जो सोये रहते हैं वे तो प्रत्यक्ष सौभाग्य
सामने आने पर भी उसका लाभ नहीं उठा पाते। जागृतात्माओं की तुलना में उनका जीवन जीवित-
मृतकों के समान ही होता है।
📖 प्रज्ञा पुराण भाग 1 पृष्ठ 19
👉 भक्ति में भावना की प्रधानता
🔶 चैतन्य महाप्रभु जब जगन्नाथ पुरी से दक्षिण
की यात्रा पर जा रहे थे तो उन्होंने एक सरोवर के किनारे कोई ब्राह्मण गीता पाठ
करता हुआ देखा वह संस्कृत नहीं जानता था और श्लोक अशुद्ध बोलता था। चैतन्य
महाप्रभु वहाँ ठहर गये कि उसकी अशुद्धि के लिये टोके। पर देखा कि भक्ति में विह्वल
होने से उसकी आँखों से अश्रु बह रहे हैं।
चैतन्य महाप्रभु ने आश्चर्य से
पूछा-आप संस्कृत तो जानते नहीं, फिर श्लोकों का अर्थ क्या समझ में आता
होगा और बिना अर्थ जाने आप इतने भाव विभोर कैसे हो पाते है। उस व्यक्ति ने उत्तर
दिया आपको यह कथन सर्वथा सत्य है।
🔷 कि मैं न तो संस्कृत जानता हूँ और न
श्लोकों का अर्थ समझता हूँ। फिर भी जब मैं पाठ करता हूँ तो लगता है मानों
कुरुक्षेत्र में खड़े हुये भगवान अमृतमय वाणी बोल रहे हैं और मैं उस वाणी को दुहरा
रहा है। इस भावना से मेरा आत्म आनन्द विभोर हो जाता है।
🔶 चैतन्य महाप्रभु उस भक्त के चरणों पर गिर
पड़े और उनने कहा तुम हजार विद्वानों से बढ़कर हो, तुम्हारा गीता पाठ
धन्य है।
🔷 भक्ति में भावना ही प्रधान हैं, कर्मकाण्ड
तो उसका कलेवर मात्र हैं। जिसकी भावना श्रेष्ठ है उसका कर्मकाण्ड अशुद्ध होने पर
भी वह ईश्वर को प्राप्त कर सकता है। केवल भावना हीन व्यक्ति शुद्ध कर्मकाण्ड होने
पर भी कोई बड़ी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता।
📖 अखण्ड ज्योति जुलाई 1961
0 Comments
If you have any Misunderstanding Please let me know