Ad Code

𝗚𝗲𝗼𝗴𝗿𝗮𝗽𝗵𝘆 से सम्बन्धित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए* 🔰

 🔰 *𝗚𝗲𝗼𝗴𝗿𝗮𝗽𝗵𝘆 से सम्बन्धित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए* 🔰



🛟 1. विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट किस देश में स्थित है ?

 *Ans - Nepal* ✅


🛟 2. भारत में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन किस महीने में होता है ?

 *Ans - जून के प्रथम सप्ताह में* ✅


🛟 3  भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है ?

 *Ans - गोंड जनजाति* ✅


🛟 4. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन-सी है ?

 *Ans - Brahmaputra* ✅


🛟 5. भारत की पहली बहुउद्देशीय परियोजना कौन-सी है ?

 *Ans - दामोदर परियोजना, जिसकी स्थापना 1948 में हुई* ✅


🛟 6.  देवदार वृक्ष सामान्‍यत: किस तरह के स्‍थान में पाए जाते हैं ?

 *Ans - समशीतोष्‍ण पहाड़ी वन* ✅


🛟 7. वृद्ध गंगा या दक्षिण की गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है ?

 *Ans - Godavari* ✅


🛟 8.  बांदीपुर अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में हैं ?

 *Ans - Karnataka* ✅ 


🛟 9.  विश्‍व में सबसे गहरी झील कौन-सी है ? 

 *Ans - बैकाल झील (साइबेरिया में)* ✅


🛟 10. भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्‍थान मासिनराम किस राज्‍य में स्थित है ? 

 *Ans -  Meghalaya* ✅


🛟 11. भारत के किस राज्‍य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है ?

 *Ans - Kerala* ✅


🛟 12. किस ग्रह के चारों ओर स्‍पष्‍ट वलय है ? 

 *Ans - शनि* ✅


🛟 13. पाक स्‍ट्रेट किन देशों को जोड़ता है ? 

 *Ans - India - Srilanka* ✅


🛟 14. भूकम्‍प तथा इससे सम्‍बन्धित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्‍ययन किस नाम से जाना जाता है ?  

 *Ans - सेस्‍मोलॉजी* ✅


🛟 15. ग्रीष्म ऋतु में असम राज्य में चलने वाली तीर्व आद्र हवाएं क्या कहलाती हैं ?

 *Ans - नॉर्वेस्टर*✅


*बस 1 𝐋𝐢𝐤𝐞 ❤️ चाहिए*

*🔰 हाइड्रोजन के समस्थानिक (Isotopes Of Hydrogen):* 🔰


🛟 हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक ज्ञात हैं जिनकी द्रव्यमान संख्याएँ क्रमश: 1, 2 और 3 हैं ।


🛟 हाइड्रोजन के समस्थानिकों को प्रोटियम (H) ड्यूटीरियम (D) और ट्राइटियम (T) कहते हैं ।


🛟 हाइड्रोजन का भारी समस्थानिक जिसका द्रव्यमान 2 होता है ड्यूटीरियम या भारी हाइड्रोजन कहलाता है । इसे D से प्रदर्शित करते हैं ।


❤️‍🔥 *भारी जल (Heavy Water)*: हाइड्रोजन के ऑक्साइड D2O (ड्यूटेरियम) को भारी जल कहा जाता है ।


🛟 भारी जल की खोज, सन्‌ 1932 ई. में यूरे और वाशबर्न ने की थी |


🛟 साधारण जल के लगभग 6000 भागों में 1 भाग भारी जल का होता है ।


🛟 मृदु एवं कठोर जल (Soft and Hard Water): जो जल साबुन के साथ आसानी से झाग देता है, उसे मृुदु जल और जो कठिनाई से झाग देता है, उसे कठोर जल कहते हैं ।


🛟 जल की कठोरता उसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट, क्लोराइड सल्फेट, नाइट्रेट आदि लवणों के घुले होने के कारण होती है ।


🛟 साधारण साबुन सिट्रिक एसिड का सोडियम लवण होता हैं जो जल में विलेय है ।


🛟 कठोर जल साबुन के साथ झाग बनाने के स्थान पर कैल्शियम और मैग्नीशियम के अविलेय रिएक्टर बनाता है ।


🛟 जल की अस्थायी कठोरता (Temporary Hardness) उसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट घुले रहने के कारण होती है जो जल को उबालने या जल में चूना डालने से दूर हो जाती हैं ।


*Post पसंद आये तो Like ❤️ और Share जरूर करे.....* ✅

Post a Comment

0 Comments

Ad Code